बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी को लेकर हाल ही में अफवाहें जमकर वायरल हुई थीं, जिस पर उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने गुस्सा जाहिर किया था और अफवाह फैलाने वाले की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास भी लगाई थी. मलाइका अरोड़ा के बाद इन दिनों टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक की प्रेग्नेंसी की खबर वायरल हो रही हैं, जिसे अब उन्होंने भी फर्जी बताया है. साथ ही रुबीना दिलैक ने ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर कहा, 'मैं इसे एक चुटकी नमक के साथ लेती हूं और इसे हंसी में उड़ा देती हूं. इस पूरी घटना की वजह से अभिनव के साथ मेरी एक अच्छी तस्वीर आ गई है और बस इतना ही कहा है. ट्विटर पर अफवाहों को संबोधित करके, मुझे अच्छी हंसी आई और मुझे यकीन है कि पाठक भी हंसेंगे. मुझे ऐसी अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता है.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं इस बात से पूरी तरह वाकिफ हूं कि लोग मेरी निजी जिंदगी के बारे में बात करने वाले हैं. यह मेरी पसंद है कि मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया देना चाहती हूं और मैंने मस्ती और प्रशंसा के साथ प्रतिक्रिया करना चुना है. मैं ऐसे बयानों पर गुस्सा होना पसंद नहीं करता क्योंकि मैं उन्हें बहुत तीव्रता से या व्यक्तिगत रूप से नहीं लेती हूं. इसके अलावा, सभी को व्यक्त करने की स्वतंत्रता है और मेरे तरफ सब ठीक है.' आपको बता दें कि हाल ही में रुबीना दिलैक को पति अभिनव के साथ मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया था. इसके बाद से ऐसी अफवाह है कि वह प्रेग्नेंट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं