
ओमर्टा मूवी रिव्यूः राजकुमार राव की शानदार एक्टिंग
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजुकमार राव हैं लीड एक्टर
हंसल मेहता हैं फिल्म के डायरेक्टर
आतंकी के दिमाग को बताती है फिल्म
सोनम कपूर के दूल्हे के कॉस्ट्यूम को ये करेंगे डिजाइन, कुछ ऐसे होंगे तैयार
VIDEO: एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने दोस्त के साथ किया खतरनाक मजाक, डरकर हुआ बुरा हाल
‘Omerta (ओमर्टा)’ की कहानी खतरनाक आतंकवादी ओमार शेख सईद की है. कहानी 2002 में ब्रिटिश पत्रकार डेनियल पर्ल की बेरहमी से हत्या, 1994 में कश्मीर में विदेशी पर्यटकों के अपहरण जैसी घटनाओं के ईर्द-गिर्द घूमती है. ओमार उन तीन आतंकियों में शामिल था जिन्हें 1999 में अपहृत विमान को छोड़ने की एवज में रिहा करने के लिए कहा गया था. किस तरह वह घटनाओं को अंजाम देता है, किस तरह शांत दिखने वाला हाईली एजुकेटेड युवा आतंकवाद को चुनता है. उसके मन में क्या चलता है और किस तरह वह प्लानिंग करता है, और उन्हें अंजाम देता है. पाकिस्तान की आतंक को हवा देने में भूमिका, जैसी बातें सामने आती हैं, और किसी रिपोर्ताज की तरह लगती है. फिल्म डॉक्युमेंट्री जैसा एहसास देती है, और इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जो बहुत नया हो.
एक्टिंग के मोर्चे पर तो राजकुमार राव कमाल हैं. हंसल मेहता का साथ मिलते ही उनकी एक्टिंग निखरकर सामने आती है. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है. इस डार्क कैरेक्टर को उन्होंने शानदार ढंग से निभाया है. लेकिन जिस आसानी से वे किरदार में उतर जाते हैं, वह वाकई कमाल है. फिल्म के बाकी सभी साथी कलाकार ठीक-ठाक हैं लेकिन राजकुमार राव शानदार है.
Video: अभिनेता राजकुमार राव और निर्देशक हंसल मेहता से खास मुलाकात
सुपरस्टार एक्टर का धांसू सॉन्ग, 'बॉडी डाउनलोड हो जाई..' ने मचाया तहलका.. देखें वीडियो
‘ओमर्टा’ कई पुरस्कार समारोहों में अपना डंका बजा चुकी है. लेकिन एक खास तरह के ऑडियंस को टारगेट करती है. फिर इसके तेवर भी कुछ-कुछ डॉक्युमेंट्री जैसे हैं. लेकिन कैरेक्टराइजेशन के साथ ही फिल्म की कम अवधि इसकी यूएसपी हैं. आतंकी के दिमाग को समझने के लिए यह एक अच्छी कोशिश है.
रेटिंगः 3.5 स्टार
डायरेक्टरः हंसल मेहता
कलाकारः राजकुमार राव, टिमोथी रेयान, केवल अरोड़ा और राजेश तैंलंग
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं