विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2018

Lupt Movie Review: एक परिवार का डरावना सफर, रोंगटे खड़े करने में कामयाब हुई 'लुप्त'

Lupt Review: फिल्म 'लुप्त' की कहानी हर्ष टंडन और उनके परिवार की है. हर्ष एक बड़ा बिज़नेसमैन है जो अपने कारोबार को अपने परिवार से भी ज़्यादा तवज्जो देता है.

Lupt Movie Review: एक परिवार का डरावना सफर, रोंगटे खड़े करने में कामयाब हुई 'लुप्त'
Lupt Review: फिल्म में जावेद जाफरी
नई दिल्ली: फिल्म 'लुप्त' की कहानी हर्ष टंडन और उनके परिवार की है. हर्ष एक बड़ा बिज़नेसमैन है जो अपने कारोबार को अपने परिवार से भी ज़्यादा तवज्जो देता है. हर्ष को अचानक कुछ आत्मा या भूत दिखाई देने लगते हैं. डॉक्टर क्रोनिक इंसोम्निया का शक जताती है जिसमे वो किरदार नज़र आते हैं जो होते ही नहीं हैं. डॉक्टर इसके लिए ज़्यादा काम और थकान को ज़िम्मेदार मानती है और ऋषभ को काम से ब्रेक लेने की सलाह देती है. ऋषभ का परिवार पहले से ही छुट्टी पर कहीं बाहर जाना चाहता था लिहाजा ऋषभ अपने परिवार के साथ एक कार में निकल पड़ते हैं शिमला के लिए और फिर रात होते ही शुरू होता है डरावना खेल. फिल्म में ऋषभ टंडन बने हैं जावेद जाफरी.

ऋतिक रोशन ने कुछ यूं की 'बिहारी वॉक', यूजर्स बोले- पहले UPSC क्लीयर करो फिर खुद को बिहारी कहना

फिल्म 'लुप्त' एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है जिसकी सबसे ख़ास बात ये है कि इस फिल्म की लम्बाई 2 घंटे से भी कम है और झट से ये फिल्म ख़त्म हो जाती है क्योंकि कई बार हॉरर फिल्म डराने के चक्कर में इतनी लम्बी हो जाती हैं कि एक समय के बाद उन्हें झेलना मुश्किल हो जाता है.
 
फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू अच्छी है. सिनेमेटोग्राफी, एडिटिंग और बैकग्रांड म्यूजिक भी फिल्म की कहानी और विषय के हिसाब से अच्छे हैं जो कहीं कहीं अच्छे से डराते हैं. कई दृश्य तो बिना भूत प्रेत के भी डराने में कामयाब हैं. जावेद जाफरी ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया है. विजय राज़ ने अपनी भूमिका में जान डाली है. प्रभुराज का निर्देशन अच्छा है.

Sui Dhaaga Box Office Collection Day 6: अनुष्का शर्मा-वरुण धवन का कमाल बरकरार, अब तक कमा लिए इतने करोड़

पहले 20 मिनट में फिल्म थोड़ी कमज़ोर नज़र आती है और कुछ कुछ दृश्य ड्रैग करते हैं. अगर आप हॉरर फिल्म को पसंद करते हैं तो आप इसे एक बार देख सकते हैं. ये फिल्म आपका मनोरंजन करेगी. ये एक बदले की कहानी है मगर इस फिल्म के माध्यम से कहीं न कहीं फ़िल्मकार ये भी कह रहा है कि आपके कर्मों की सजा आपको या आपके परिवार को यहीं मिलेगी. इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 3 स्टार. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com