
काला रिव्यूः नए अंदाज में दिखेंगे रजनीकांत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पा रंजीत ने किया है डायरेक्ट
'काला' में नए अंदाज में दिखेंगे रजनीकांत
नाना पाटेकर भी हैं फिल्म में
Jurassic World Fallen Kingdom Review: ‘जुरासिक वर्ल्ड’ के ये डायनोसॉर रोमांच पैदा नहीं करते
मुंबई की बारिश से जूझते हुए थियेटर पहुंचे रजनीकांत के फैन, देखें वीडियो
'काला (Kaala)' की कहानी धारावी की है, जिसमें काला दादा है. वह गरीबों का मसीहा है, जिन लोगों के साथ रहता है उनका हमदर्द है. वह उनके दुख-सुख का साथी है, और एक आम इनसान है, जिसकी कई बैक स्टोरी हैं. लेकिन गैंगस्टर से नेता बने नाना पाटेकर की नजर इस इलाके पर है, और वह इस जमीन को हथियाना चाहता है. बस, इसी तरह दोनों के बीच जंग चलती रहती है. खासियत यह है कि रजनीकांत किसी सुपरहीरो की तरह फिल्म में नजर नहीं आते हैं और यही फिल्म की जान है. फिल्म थोड़ी लंबी है और यह बात तंग करती है. जिस तरह से कॉमिक स्ट्रिप अंदाज में काला की बैकग्राउंड स्टोरी दिखाई गई है, वह देखना मजेदार है.
Kaala का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जापान से चेन्नई पहुंचे रजनीकांत के फैन, फर्राटेदार तमिल में बोला डायलॉग
रजनीकांत हमेशा की तरह फिल्म में फिट हैं. उनकी एंट्री उनके फैन्स को थोड़ा चौंका सकती है क्योंकि वे गुंडों से लड़ते हुए या गोली बारी करते हुए नहीं आते हैं, बल्कि उनके हाथ में बैट होता है और वे क्रिकेट खेलते हुए एंट्री लेते हैं. रजनीकांत के जोक्स उस समय फेल होते नजर आते हैं जब उस सीन में वे कोई बड़ा शॉट नहीं खेलते बल्कि क्लीन बोल्ड हो जाते हैं. वाकई यह सीन बहुत ही इंट्रेस्टिंग है. रजनीकांत का पुल के ऊपर बारिश में फाइटिंग सीन भी मस्त है और उनके फैन्स को खूब सीटियां मारने का मौका देता है. फिल्म के बाकी सभी एक्टर अच्छे हैं लेकिन जब फिल्म में रजनीकांत को फिर और कौन दिखता है. नाना पाटेकर ने भी अच्छी एक्टिंग की है .
Kaala रिलीज से ठीक पहले रजनीकांत ने कर्नाटक के लोगों से की यह अपील...
'काला' को पा रंजीत ने अच्छे से बुना है. कहानी में नयापन नहीं है लेकिन रजनीकात का नया रूप अच्छा लगता है. कहानी थोड़ी और मजबूत होती तो फिल्म शानदार कही जा सकती थी. रंजीत की कोशिश सेंसिबल सिनेमा बनाने की रहती है, और वह बात 'काला' में सफल रही है. रजनीकांत का नया अंदाज देखने के लिए 'काला' मस्टवॉच फिल्म है.
रेटिंगः 3.5 स्टार
डायरेक्टरः पा रंजीत
कलाकारः रजनीकांत, नाना पाटेकर, हुमा कुरैशी और अंजलि पाटील
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं