बूंदी: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, युवती के पिता ने भी लगाई फांसी

बूंदी जिले में बेटी के अचानक गायब होने के बाद पिता ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. वहीं बेटी भी प्रेमी के साथ मिलकर ट्रेन के आगे कूद गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक फोटो
कोटा:

राजस्थान के बूंदी जिले में एक युगल ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. इससे कुछ घंटे पहले ही युवती के पिता ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. इम मामले में पुलिस ने बताया कि केशवरायपाटन पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को यह घटना हुई. 

पुलिस के अनुसार, युवती के पिता ने सोमवार को जब बेटी को घर पर नहीं पाया तो उन्हें लगा कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है, जिसके बाद पिता ने मंगलवार को कथित तौर पर पंखे से लटक कर जान दे दी. पुलिस ने कहा कि मृतक जोड़े की पहचान बूंदी जिले के दबलाना पुलिस थाना क्षेत्र के तलेरा कस्बे के निवासी नवल किशोर गौतम (30) और ठिकरदा गांव की योगिता कंवर (20) के रूप में हुई है. 

निवाड़ी : टीचर का आंगनबाड़ी सहायिका के साथ अश्लील VIDEO वायरल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

वहीं मामले में पुलिस उपायुक्त दिलीप मीणा ने बताया कि नवल किशोर बूंदी की अनाज मंडी में काम करता था और योगिता के घर अक्सर उसका आना-जाना था. केशवरायपाटन पुलिस स्टेशन के प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि प्रेमी युगल मोटर साइकिल पर गुडला रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर आ रही एक रेल के सामने कथित तौर पर कूद गया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद किया. केशवरायपाटन पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की सुबह परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रभारी पालीवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक और युवती प्रेम में थे और जान देने के लिए एक साथ ट्रेन के सामने कूद गए.  

Advertisement

धार : लोन एजेंट के साथ लूट, बाइक पर सवार होकर आए बदमाश, छीन ले गए रुपयों से भरा बैग
 

Advertisement

उपायुक्त मीणा ने बताया कि योगिता के पिता अजय सिंह गौड़ ने समाज के डर से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने अजय सिंह गौड़ की मौत के लिए दबलाना थाने में और युगल की मौत के लिए केशोरायपाटन थाने में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत के अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, देखिए EXCLUSIVE Video
Topics mentioned in this article