विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2018

Video: सपना चौधरी हेलीकॉप्टर से उतरकर फरारी में हुई सवार, घायल आशिक बोला, 'यार तेरा चेतक पे चले, तने चस्का...'

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने नया धमाका कर दिया है. सपना चौधरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब धमाल मचा रहा है. सपना भोजपुरी -बॉलीवुड-हरियाणा-पंजाबी सिनेमा में हंगामा बरपा चुकी हैं.

Video: सपना चौधरी हेलीकॉप्टर से उतरकर फरारी में हुई सवार, घायल आशिक बोला, 'यार तेरा चेतक पे चले, तने चस्का...'
इस सॉन्ग में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का मॉडर्न अंदाज
नई दिल्ली: हरियाणा की बांकी छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने नया धमाका कर दिया है. सपना चौधरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में भोजपुरी (Bhojpuri)-बॉलीवुड (Bollywood)-हरियाणा (Haryana)-पंजाबी (Punjabi) सिनेमा में हंगामा बरपा चुकीं सपना कमाल की लग रही हैं और उनका अंदाज काफी मॉडर्न भी है. इस वीडियो में सपना चौधरी पूरे स्वैग में हेलीकॉप्टर से उतरती हैं और लाल फरारी में सवार होकर हवा हो जाती हैं. दिलचस्प यह है कि उनको प्रेम करने वाला आशिक वहां टूव्हीलर लेकर आया होता है, लेकिन अब सपना चौधरी चेतक पर कहां बैठने वाली.

सपना चौधरी ने गालों पर फेरा ऐसा हाथ बरसने लगे नोट, देखें अजब डांस का गजब Video
 

Happy Teachers' Day: हर कोई चाहेगा ऐसी बिंदास टीचर, दिल से लेकर दिमाग तक का कर देती हैं इलाज- देखें Video

घबराइए मत, सपना चौधरी ने असल जिंदगी में किसी को धोखा नहीं दिया है. बल्कि ये फुटेज उनके म्यूजिक वीडियो का है जिसमें वे बहुत ही बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं. इस सॉन्ग में सपना चौधरी का स्वैग भी बहुत ही कमाल का है. फिर हेलीकॉप्टर और फरारी जैसी चीजें तो हैं ही, लेकिन ये गाना भी कोई कम मस्त नहीं है. सपना चौधरी के हिट सॉन्ग्स की तरह यह सॉन्ग भी कमाल का है. 

निरहुआ ने खोला आम्रपाली दुबे की जिंदगी का सबसे बड़ा राज, शादी की साड़ी है तैयार मौके का इंतजार... देखें Video
 


निरहुआ ने खोला आम्रपाली दुबे की जिंदगी का सबसे बड़ा राज, शादी की साड़ी है तैयार मौके का इंतजार... देखें Video

सपना चौधरी का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था. जब सपना 18 साल की थी तो उनके पिता का निधन हो गया था. फिर वे ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ जुड़ गईं. सपना ने अपने पहले गाने 'सॉलिड बॉडी रै' से ऐसा हंगामा बरपाया कि उन्हें कभी पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं मिला.  सपना चौधरी भोजपुरी सिनेमा के अलावा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी दस्तक दे चुकी हैं.

डांसिंग अंकल डब्बू ने 'कमरिया' पर खूब मटकाई कमर, गोविंदा स्टाइल में दिखाया गरबा- Video हुआ वायरल
 

अबराम नहीं फोड़ पाए दही-हांडी तो पापा शाहरुख खान को खुद उतरना पड़ा मैदान में- देखें Video

बॉलीवुड फिल्म 'नानू की जानू' में भी सपना चौधरी स्पेशल सॉन्ग में नजर आई थीं, फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन उनका गाना खूब चला. सपना चौधरी ने बिग बॉस-11 से लोकप्रियता की बुलंदियों को छुआ और उसके बाद से वे देश भर में सनसनी बनी हुई हैं. 'बिग बॉस' में सपना चौधरी की टीवी एक्ट्रेस हिना खान के साथ खूब पटी थी, और उनकी अच्छी ट्यूनिंग रही थी.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: