
'लौंग लाची' (Laung Laachi) गाने पर बच्ची ने किया शानदार डांस, नीरू बाजवा ने किया शेयर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'लौंग लाची' सॉन्ग पर मचाया तहलका
नीरू बाजवा ने शेयर किया वीडियो
बच्ची ने किया शानदार डांस
ऋचा चड्ढा ने गाया पंजाबी सॉन्ग 'गांवदियां...', यूट्यूब पर 18 लाख बार देखा गया Video
नीरू बाजवा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'ओएमजी... इसने मेरा दिल जीत लिया! मुझे इसे शेयर करना पड़ गया... भगवान इस सुंदर बच्ची को खूब सारा आशीर्वाद दें #LaungLaachi' नीरू बाजवा द्वारा इस वीडियो के शेयर करने के बाद कुछ ही घंटों में लगभग 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नीरू बाजवा पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस है. बता दें, फिल्म 'लौंग लाची' 9 मार्च को रिलीज हुई थी. नीरू बाजवा की फिल्म में शानदार एक्टिंग थी और उनका साथ अंबरदीप सिंह ने दिया था. नीरू फिल्म की प्रोड्यूसर थी, जबकि अंबरदीप ने इसका निर्देशन किया था.
'लौंग लाची' की कहानी एक पति-पत्नी की है जो फैसला करते हैं कि वे अजनबी की तरह रहेंगे, और पति उसका नए सिरे से दिल जीतेगा. बता दें, 'लौंग लाची' गाने को मन्नत नूर ने गाया है. म्यूजिक गुरमीत सिंह का है जबकि लिरिक्स हरमनजीत ने लिखी है.
Bigg Boss 12: तो क्या जसलीन से अलग हो जाएंगे अनूप जलोटा? बिग बॉस में आने वाला है जोरदार ट्विस्ट
नीरू बाजवा ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' के साथ की थी. नीरू बाजवा ने इसके बाद पंजाबी फिल्मों में भी हाथ आजमाया. 37 वर्षीया नीरू बाजवा ने टीवी पर भी अपने जलवे दिखाए हैं, और 2003 में 'हरी मिर्ची लाल मिर्ची' सीरियल में दिखी थीं, फिर वे 'अस्तित्व...एक प्रेम कहानी' में आईं और फिर 'गन्स ऐंड रोजेज' जैसी सीरियल्स में भी दिखीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं