विज्ञापन

मंगेतर हेजल कीच के साथ युवराज सिंह की डिनर डेट

हाल ही में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ डिनर डेट पर नजर आए.

  • हाल ही में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ डिनर डेट पर नजर आए. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. फोटो: संतोष नागवेकर
  • युवी और हेजल की सिख परंपरानुसार चंड़ीगढ़ के गुरुद्वारा में 30 नवंबर को शादी होगी. इसके बाद इनके बीच हिंदू परंपरानुसार गोवा में 2 दिसंबर को शादी होगी. फोटो: संतोष नागवेकर
  • युवराज सिंह ने इंडोनेशिया के शहर बाली में बॉलीवुड में मॉडल हेजल कीच से पिछली दीवाली पर सगाई की थी. इसका खुलासा हेजल कीच की सगाई की अंगूठी दिखाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुआ था. फोटो: संतोष नागवेकर
  • फिल्ममेकर रिया कपूर ने भी युवी और हेजल को ज्वॉइन किया. फोटो: संतोष नागवेकर
  • डिजाइनर मसाबा हमेशा की तरह डैशिंग लुक में नजर आईं. फोटो: संतोष नागवेकर
  • एक्ट्रेस-डिजाइनर पर्निया कुरैशी ग्रे डेनिम और व्हाइट टॉप में नजर आईं. फोटो: संतोष नागवेकर