विज्ञापन

PICS में देखें म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप ने कैसे मचाई तबाही

पहले 7.5 और फिर 7 का झटका, भूकंप से दहल गए थाईलैंड और म्‍यांमार, खौफनाक तबाहीम्‍यांमार में भूकंप के दो तेज झटके आए, पहले भूकंप की तीव्रता 7.5 और दूसरे की 7 रही. जो कि बेहद शक्तिशाली भूकंप है. वहीं थाईलैंड के बैंकॉक में धरती ऐसी कांपी कि लोग डर के मारे सहम गए.

  • बैंकॉक में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद दफ्तरों और दुकानों को खाली कराया गया.
  • वहीं म्यांमार में भी एक के बाद एक दो भूकंप के झटके महसूस किए गए.
  • नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक पहले भूकंप की तीव्रता 7.5 रही, वहीं दूसरा भूकंप 7.0 का आया
  • इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी.
  • इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि म्यांमार में आए इस भूकंप ने कितनी तबाही मचाई है.
  • इस भूकंप के कारण कई इमारतें गिर गई हैं और लोगों की परेशानी का कारण बन गई हैं.
  • वहीं थाईलैंड की स्थिति भी कुछ सही नहीं रही. इस भूकंप से थाईलैंड में भी जमकर तबाही मची है.
  • भूकंप के झटके महसूस होते ही थाईलैंड में लोग अपने घरों और दुकानों को खाली कर के सड़कों पर उतर आए.
  • इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि भूकंप का झटका इतना तेज था कि उसके कारण दीवार में दरार भी आ गई.
  • बैंकॉक में आए भूकंप के कारण एक इमारत ढह गई.
  • थाईलैंड के बैंकॉक में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद ढही निर्माणाधीन ऊंची इमारत के स्थल पर बचाव दल काम कर रहे हैं.
  • बैंकॉक और म्यांमार में आए भूकंप से मची तबाही में अबतक 20 लोगों की मौत हो गई है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com