शेफाली शाह और विजय वर्मा की फिल्म ‘डार्लिंग्स' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए कई सितारे, देखें तस्वीरें
Updated: Aug 05, 2022 15:18 IST
मुंबई में ‘डार्लिंग्स' के स्क्रीनिंग इवेंट में शेफाली शाह, विजय वर्मा, अली फजल, जिम सर्भ, रसिका दुग्गल, सयानी गुप्ता, संजना सांघी समेत कई सितारे नज़र आए.
शेफाली शाह अपनी फिल्म ‘डार्लिंग्स' की स्क्रीनिंग में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
एक्ट्रेस के साथ उनका परिवार भी स्क्रीनिंग में शामिल हुआ.
विजय वर्मा यूनिक पैंट और ब्लेज़र पहनकर स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे.
‘डार्लिंग्स' के सह-कलाकार विजय और शेफाली एक साथ नज़र आए.
विजय डार्लिंग्स के निर्देशक जसमीत के रीन के साथ भी नज़र आए.
इवेंट में अली फज़ल भी शामिल हुए.
जिम सर्भ भी स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे.
इस इवेंट में ‘दिल बेचारा' की एक्ट्रेस संजना सांघी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
इस दौरान सयानी गुप्ता कैजुअल ड्रेस में स्टनिंग लग रही थीं.
स्क्रीनिंग के लिए सनी कौशल भी पहुंचे.
इवेंट में रसिका दुग्गल पति मुकुल चड्ढा के साथ नज़र आईं.
आदर्श गौरव को उनके दोस्त के साथ स्क्रीनिंग में देखा गया.