Spotted Diaries: मुंबई में नज़र आदित्य रॉय कपूर, रानी मुखर्जी, जाह्नवी कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स, देखें तस्वीरें
Updated: Dec 20, 2022 20:13 IST
बॉलीवुड सेलिब्रिटी रानी मुखर्जी, शहनाज गिल, आदित्य रॉय कपूर, जाह्नवी कपूर, समेत कई सेलेब्स को मुंबई में देखा गया. वहीं भुवन बाम, श्रिया पिलगाँवकर, देवेन भोजानी और प्रथमेश परब को अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'ताज़ा ख़बर' को प्रमोट करते देखा गया.
रानी मुखर्जी ने बांद्रा में एक डेंटल क्लिनिक के बाहर कैमरा को खुशी-खुशी पोज दिए.
जाह्नवी कपूर व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू जींस में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
शहनाज गिल को ब्लैक हुडी में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
खुशी कपूर को बांद्रा में उनके दोस्त ओरहहान अवतरमणि के साथ देखा गया.
खुशी कपूर पिंक टॉप और ब्लू जींस में काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
वहीं नेहा और आयशा शर्मा जिम आउटफिट में कैमरा को पोज देती दिखीं.
तेजस्वी प्रकाश और उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
रणवीर सिंह व्हाइट को-ऑर्डिनेट सेट में एयरपोर्ट पर नज़र आए.
बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा को वर्सोवा में देखा गया.
इस दौरान आदित्य रॉय कपूर ने डबिंग स्टूडियो के बाहर कैमरा को पोज दिए.
जुहू में सिद्धांत चतुर्वेदी को देखा गया, वह डैशिंग लग रहे थे.
इब्राहिम अली खान जींस के साथ ब्लू टी-शर्ट में बेहद कूल लग रहे थे.
हनी सिंह और यूलिया वंतूर को मुंबई में अपने गाने 'याई रे' को प्रमोट करते देखा गया.
शहर के एक अन्य हिस्से में, भुवन बाम, श्रिया पिलगाँवकर, देवेन भोजानी और प्रथमेश परब ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'ताज़ा ख़बर' को प्रमोट किया.