जानिए बर्थडे गर्ल शिल्पा शेट्टी और अन्य सितारों ने किस तरह बिताया मंगलवार
Updated: Jun 09, 2021 13:16 IST
How Birthday Girl Shilpa Shetty And Other Stars Spent Tuesday
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को मंगलवार को जुहू स्थित उनके आवास के बाहर देखा गया। वे शिल्पा का 46वां जन्मदिन मनाने के लिए बाहर निकले थे.
पूजा हेगड़े ने बांद्रा जाने के लिए कैजुअल लुक को चुना.
सेलिब्रिटी कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी को उनकी बेटी मेहर के साथ सांताक्रूज में फूडहॉल के बाहर देखा गया.
रकुल प्रीत सिंह की बांद्रा में देखा गया.
ये हैं हमेशा मस्त रहने वालीं हुमा कुरैशी.
नेहा शर्मा बांद्रा में स्पॉट हुईं.
नेहा के साथ उनकी बहन एक्ट्रेस आयशा शर्मा भी दिखीं.
सनी लियोन को अंधेरी में अपने बच्चों के साथ देखा गया.
करिश्मा तन्ना ने जिम के बाहर कैमरे को पोज दिया.
राखी सावंत अंधेरी में नज़र आईं.
अभिनेता कार्तिक आर्यन को फिल्म निर्माता रोहित धवन के जुहू स्थित कार्यालय के बाहर देखा गया.
लवबर्ड्स जैस्मीन भसीन और एली गोनी को अंधेरी में देखा गया.