गौरी ख़ान और श्वेता बच्चन ने कुछ इस तरह हफ्ते की शुरूआत की
Updated: 06 अक्टूबर, 2015 06:08 PM
शाहरूख़ ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन मुंबई के एक रेस्त्रां में एक साथ नज़र आईं।
शाहरूख़ ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन मुंबई के एक रेस्त्रां में एक साथ नज़र आईं। इनके साथ श्वेता की ननद नीताशा नंदा भी दिखाई दे रहीं हैं।
आमतौर पर कैमरे की पकड़ में कम आने वाली श्वेता बच्चन को इस बार कैद कर ही लिया गया
वहीं 'बाहूबली' की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी गौरी खान के स्टोर डिज़ाइन सेल पर पहुंची।
यह है 'स्पेशल 26' की अभिनेत्री काजल अग्रवाल जो कुछ इस अंदाज़ में नज़र आईं।
हीरोइन जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री रश्मि निगम एक अलग ही रूप में दिखाई दीं।
फिल्मकार कुणाल कोहली कुछ इस तरह दिखाई दिए
ये हैं 'थ्री इडियट्स' वाले अली फैज़ल
अभिनेत्री मुग्धा गोड्से की नई फिल्म 'इश्क़ ने क्रेज़ी किया' जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है
मुग्धा की फिल्म में निशांत मलकानी और मधुरिमा बनर्जी जैसे चेहरे भी दिखाई देंगे
टीवी अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी भी एक अवार्ड समारोह में एक खूबसूरत आउटफिट में नज़र आईं