Asian Games 2018, Athletics: मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया 400 मी. के सेमीफाइनल में पहुंचे

Asian Games 2018, Athletics: मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया 400 मी. के सेमीफाइनल में पहुंचे

Asian Games 2018: मोहम्मद अनस

खास बातें

  • अनस ने 45.63 सेकेंड में दूरी तय की
  • राजीव ने हीट-4 में 46.82 सेकेंड का समय निकाला
  • चेतन ने 2.15 मी. छलांग के साथ फाइनल में पहुंचे
जकार्ता:

भारत के धावक मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया ने 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अनस ने हीट-1 में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. अनस ने 45.63 सेकेंड में दूरी तय करते हुए हीट में पहले स्थान पर कब्जा जमाया. 

अनस के अलावा एक और भारतीय एथलीट राजीव अरोकिया ने 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. राजीव ने हीट-4 में 46.82 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल करने के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश किया. उनकी हीट में पहले स्थान पर कतर के हसन अबडाएलेह रहे जिन्होंने 46.28 सेकेंड का समय निकाला. 

यह भी पढ़ें: Asian Games: टेनिस में स्‍वर्ण जीतने वाले रोहन बोपन्‍ना के साथ पाकिस्‍तानी खिलाड़ि‍यों ने खिंचवाए फोटो


एथलेटिक्स की ही लंबू कूद प्रतिस्पर्धा में भारत के चेतन बालासुब्रमण्या ने पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली. चेतन ने 2.15 मीटर की दूरी मापते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वह ग्रुप-बी में पांचवें स्थान पर रहे. उनके ग्रुप से पहले स्थान पर जापान का ताकाशी इटो, मलेशिया के नोराज सिंह रंधावा, चीन के यु वांग, इडीन माजिद और कतर के महामत हमदी ने भी 2.15 मीटर का स्कोर कर फाइनल में प्रवेश किया. 

VIDEO: अभी तक सुशील कुमार सबसे बड़ी निराशा साबित हुए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दो ग्रुप से कुल 12 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है