एक बड़ी मशहूर कहावत है कि जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय. ऐसा ही कुछ नजारा ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में देखने को मिला. दरअसल यहां दनकौर सिकंदराबाद रोड पर तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और फिर पलट गई. गाड़ी में सवार एक परिवार के तीन लोग उसमें फंस गए. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे परिवार को बचाने के लिए कार को गैस कटर से काटा और पूरे परिवार को बाहर निकाला.
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खैर गनीमत ये रही कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं सभी सुरक्षित हैं. हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो गाड़ी की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दुर्घटना कितनी भीषण रही होगा. एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर तीन लोग सिकंदराबाद जा रहे थे इसी बीच रास्ते में कस्बा बिलासपुर के पास तेज रफ्तार के कारण स्कॉर्पियो गाड़ी डिसबैलेंस हो होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई.
यहां देखिए वीडियो-
इस हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार पूरा परिवार उसने फंस गया. हादसा होने पर अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोग कार की तरफ भागे और कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास करने लगे लेकिन सफल नहीं हो पाये, तभी मौके पुलिस टीम पहुंच गई और पुलिस ने गैस कटर से स्कॉर्पियो गाड़ी कार में फंसे परिवार को सकुशल निकाल लिया. उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई थी इसके लिए प्राथमिक उपचार हेतु उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें : पंजाब के रूपनगर में ट्रेन की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत, जांच के दिए गए आदेश
ये भी पढ़ें : बेंगलुरु : पिता ने की अपनी दो साल की बेटी की हत्या, पुलिस से कहा - खाना खिलाने के नहीं थे पैसे