टीम इंडिया ने वन-डे क्रिकेट में कब-कब बनाए हैं 400 से ज़्यादा रन...?

वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 रन का आंकड़ा पार करना किसी भी टीम के लिए खास उपलब्धि होती है, सो, आज हम आपसे इसी संदर्भ में पांच आसान सवाल पूछने जा रहे हैं...

टीम इंडिया ने वन-डे क्रिकेट में कब-कब बनाए हैं 400 से ज़्यादा रन...?

भारतीय वन-डे क्रिकेट टीम मैदान पर रणनीति को लेकर चर्चा करती हुई (फाइल फोटो)

टीम इंडिया ने बुधवार, 13 दिसंबर, 2017 को मेहमान श्रीलंका टीम के खिलाफ मोहाली में खेले गए सीरीज़ के दूसरे वन-डे इंटरनेशनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के दोहरे शतक की बदौलत 392 रन का पहाड़-सरीखा स्कोर खड़ा किया, और 141 रन से शानदार जीत हासिल की... यह भारतीय टीम की ओर से छठा सबसे स्कोर था, और टीम इंडिया ने ऐन इतने ही रन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्हीं की धरती पर वर्ष 2009 में बनाए थे...

यह भी पढ़ें : वन-डे में जब रोहित, वीरू, सचिन के दोहरे शतकों से जुड़ा है एक खास संयोग

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम ने एक ही पारी में इससे ज़्यादा रन पांच मौकों पर बनाए हैं, यानी टीम इंडिया ने पांच बार 400 रन का आंकड़ा वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में पार किया है... इनमें से तीन मौकों पर सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (219 रन, 149 गेंद, 25 चौके, 7 छक्के) टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे, एक अवसर पर रोहित शर्मा (264 रन, 173 गेंद, 33 चौके, 9 छक्के) और एक मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (200* रन, 147 गेंद, 25 चौके, 3 छक्के) ने टीम की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाए...

यह भी पढ़ें : वन-डे में पहले 21 साल कछुए की गति से चली टीम इंडिया, उसके बाद बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

भारत की ओर से अब तक पांच मौकों पर किसी बल्लेबाज़ ने दोहरा शतक ठोका है, और 400 रन का आंकड़ा पार करने के इन पांच मौकों में तीन बार वे पारियां काम आई हैं... शेष दोनों अवसरों पर भी वीरेंद्र सहवाग ही टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने एक मौके पर 17 चौकों और छह छक्कों की मदद से 102 गेंदों का सामना कर 146 रन बनाए, और दूसरे ऐसे अवसर पर 17 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 गेंदों में 114 रन ठोके...

यह भी पढ़ें : मैच से पहले सोते रहते थे वीरेंद्र सहवाग, जबरदस्ती जगाना पड़ता था : सौरव गांगुली

खैर, वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 रन का आंकड़ा पार करना किसी भी टीम के लिए खास उपलब्धि होती है, सो, आज हम आपसे इसी संदर्भ में पांच आसान सवाल पूछने जा रहे हैं, जिनके जवाब देकर आप अपनी जानकारी साबित कर सकते हैं, या सही जवाब पढ़कर अपनी जानकारी को दुरुस्त कर सकते हैं...
 

 


उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com