मुंबई : बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर रेलिंग से टकराई लेम्‍बोर्गिनी, पूर्व विधायक का बेटा चला रहा था कार 

पुलिस ने कहा कि मीरा-भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के बेटे तक्षशील सुबह 7.30 बजे वर्ली की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अपनी कार पर से नियंत्रण खो दिया और वह रेलिंग से जा टकराई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस क्षतिग्रस्त लेम्बोर्गिनी हुराकेन को वर्ली पुलिस स्टेशन ले गई
मुंबई :

भाजपा के एक पूर्व विधायक के बेटे की लेम्‍बोर्गिनी शनिवार को मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. कथित तौर पर भाजपा विधायक के बेटे ने लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन से बांद्रा-वर्ली सी लिंक की रेलिंग को टक्‍कर मार दी. इस मामले में पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है. वहीं वर्ली पुलिस दुर्घटनाग्रस्‍त कार को पुलिस स्टेशन ले गई. 

पुलिस ने कहा कि मीरा-भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के बेटे तक्षशील सुबह 7.30 बजे वर्ली की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अपनी कार पर से नियंत्रण खो दिया और वह रेलिंग से जा टकराई. भारत में लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन की कीमत 3.5 करोड़ रुपये तक है.

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारण तक्षशील का हाथ जल गया. इसके अलावा कोई अन्‍य घायल नहीं हुआ है. 

दुर्घटना के विजुअल सामने आए हैं, जिनसे पता चलता है कि दुर्घटना के कारण ऑरेंज कलर की लेम्बोर्गिनी को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके हुड और फ्रंट ग्रिल को नुकसान हुआ है. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के दौरान एयरबैग खुल गए थे. 

ये भी पढ़ें :

* महाराष्‍ट्र : बीड में बाल विवाह के खिलाफ एक्‍शन में प्रशासन, इस साल 160 मामलों को रोका
* महाराष्‍ट्र : बकरी और कबूतर चुराने के आरोप में दलित युवकों को उल्‍टा लटकाकर लाठियों से पीटा
* " जो लोग रोजाना मछली का सेवन करते हैं...": महाराष्‍ट्र के मंत्री के बयान पर विवाद

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar Airport और Awantipora Airbase में PAK के हमले की कोशिश नाकाम