महाराष्ट्र : सड़क हादसे में अपने पतियों को खोने वाली दो विधवाओं को 68 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में हाल ही में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत (Rashtriya Lok Adalat) ने मवाल और ठाणे में एक ही दिन हुए सड़क हादसों (Road Accident) में अपने पतियों को गंवाने वाली दो विधवाओं को कुल 68 लाख रुपये का मुआवजा (Compensation) देने का आदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
महाराष्ट्र के मवाल और ठाणे में एक ही दिन हुए सड़क हादसे में दो लोगों ने अपनी जान गवा दी. 
ठाणे:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में हाल ही में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत (Rashtriya Lok Adalat) ने मवाल और ठाणे में एक ही दिन हुए सड़क हादसों (Road Accident) में अपने पतियों को गंवाने वाली दो विधवाओं को कुल 68 लाख रुपये का मुआवजा (Compensation) देने का आदेश दिया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को ठाणे में राष्ट्रीय लोक अदालत लगी थी, जहां पहले मामले में सारिका थोराट (32) को उनके पति इलेक्ट्रिशियन आनंद की मौत के सिलसिले में 36.95 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया गया. मवाल में 26 जून 2021 को हुए एक सड़क हादसे में आनंद की मौत हो गई थी.

अधिकारी के अनुसार, दूसरे मामले में राष्ट्रीय लोक अदालत ने शबाना अंसारी (40) को उनके पति मोहम्मद सलीम अंसारी की मौत के सिलसिले में 31.50 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया. अंसारी की भी 26 जून 2021 को हुए एक सड़क हादसे में जान चली गई थी.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एक अधिकारी के मुताबिक, 75 लाख रुपये का सर्वाधिक मुआवजा भावना राजपूत नाम की महिला को दिया गया, जिसके पति की मौत जून 2017 में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर हुए एक सड़क हादस में हुई थी.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : UP: यमुना एक्सप्रेस वे पर जबर्दस्त दुर्घटना, कार सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत, PM ने जताया दु:ख

Advertisement

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दो हादसों में मां-बेटा समेत 3 की मौत, 4 ज़ख्मी

दिल्ली: बुरी तरह आपस में टकराई कार और बाइक, Zomato डिलीवरी बॉय सहित 3 लोगों की मौत

इसे भी  देखें : दिल्ली : लक्ष्मीनगर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?
Topics mentioned in this article