MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सीएम राइज़ स्कूल (CM Rise School अब सांदीपनि विद्यालय) के उद्घाटन कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शिक्षा और प्रतिभा संवर्धन को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में दसवीं और बारहवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा. इस सम्मान का नाम उनके माता‑पिता के नाम पर ‘प्रेम सुंदर सम्मान' रखा गया है. मंत्री ने यह भी घोषणा की कि सम्मान के साथ विद्यार्थियों को सम्मान निधि प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी आगे की पढ़ाई में आर्थिक सहायता मिल सके.
इस स्कूल में हैं ये सुविधाएं
शिवराज सिंह चौहान ने शाहगंज स्थित नव-निर्मित सीएम राइज़ स्कूल की आधुनिक सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यहाँ मल्टीपरपज़ हॉल, 50-सीटर कॉन्फ़्रेंस रूम, फिज़िक्स‑केमिस्ट्री‑मैथ्स की अत्याधुनिक लैब, सीनियर‑जूनियर कंप्यूटर लैब, कला और संगीत कक्ष, तथा समुचित लाइब्रेरी जैसी सभी आवश्यक सुविधाएँ मौजूद हैं.
शिवराज सिंह ने सुनाया ये किस्सा
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि “पढ़ाना केवल नौकरी नहीं, बल्कि गुरु का कार्य जीवन का मिशन होता है.” अपने गुरु स्वर्गीय रतनचंद्र जैन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत से पढ़ाने की उनकी शिक्षा ने ही आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया. उसी भावना के साथ उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की प्रतिभा को पहचानें और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दें.
चौहान ने शिक्षा के साथ आध्यात्मिक मूल्यों की भी चर्चा की. उन्होंने गायत्री मंत्र का अर्थ समझाते हुए कहा कि मंत्र मनुष्य को सन्मार्ग और बुद्धि प्रदान करने वाला है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति ईश्वर का अंश है और उसके भीतर अनंत संभावनाएँ छिपी हैं.
चौहान ने आगे कहा कि वे दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिल देने, रेहड़ी‑पटरी वालों को स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ पहुँचाने और कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने नशा‑मुक्त समाज की अपील करते हुए कहा कि नशा विनाश की जड़ है और इसके खिलाफ सकारात्मक अभियान चलाया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “नर्मदा मैया अपने सभी बच्चों पर कृपा बरसाएँ, वे आगे बढ़ें और प्रदेश‑देश का नाम रोशन करें.”
यह भी पढ़ें : मामा बने दादा, कार्तिकेय व अमानत के घर आई लाडली लक्ष्मी; शिवराज सिंह चौहान की पोती का ये है नाम
यह भी पढ़ें : MP में महाकाल महालोक के बाद अब श्री पशुपतिनाथ लोक; जानिए क्या कुछ है खास, ऐसे प्लान कर सकते हैं ट्रिप
यह भी पढ़ें : अजब-गजब आदेश; रायपुर पुलिस कमिश्नर ने गोगो पेपर बैन किया; पूर्व CM भूपेश बघेल का तंज- शराब की जगह चखने पर बैन
यह भी पढ़ें : OBC Reservation: 27% ओबीसी आरक्षण की सुनवाई में नहीं पहुंचे वकील; पटवारी ने BJP सरकार की नीयत पर उठाए सवाल














