विज्ञापन

मन उदास है और खुश होना है तो बस यह काम करें, फ‍िर हमेशा मुस्‍कुराएंगे

Happy Chemicals: इंसान की जिंदगी में कई चीजें चल रही होती हैं जिसकी वजह से वो कई बार खुश नहीं रह पाता है. मूड खराब होने की वजह से आप कुछ भी अच्छे से नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कुछ काम करके आप शरीर में हैप्पी केमिकल रिलीज कर सकते हैं.

मन उदास है और खुश होना है तो बस यह काम करें, फ‍िर हमेशा मुस्‍कुराएंगे
खुश रहने का यह तरीका हमेशा रहेगा कारगर.