विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2025

मन उदास है और खुश होना है तो बस यह काम करें, फ‍िर हमेशा मुस्‍कुराएंगे

Happy Chemicals: इंसान की जिंदगी में कई चीजें चल रही होती हैं जिसकी वजह से वो कई बार खुश नहीं रह पाता है. मूड खराब होने की वजह से आप कुछ भी अच्छे से नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कुछ काम करके आप शरीर में हैप्पी केमिकल रिलीज कर सकते हैं.

मन उदास है और खुश होना है तो बस यह काम करें, फ‍िर हमेशा मुस्‍कुराएंगे
खुश रहने का यह तरीका हमेशा रहेगा कारगर.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com