विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2018

सर्दियों में भी खुद को ऐसे रख सकते हैं फैशनेबल, अपनाएं ये टिप्स

गर्माहट के लिए और स्मार्ट लुक के लिए गोल गले के स्वेटर के साथ एक सफेद शर्ट लेयर करें.

सर्दियों में भी खुद को ऐसे रख सकते हैं फैशनेबल, अपनाएं ये टिप्स
सर्दियों में रखें खुद को फैशनेबल
सर्दियां बढ़ते ही स्किन प्रॉब्लम्स भी बढ़नी शुरू हो जाती हैं. जिनसे बचने के लिए महिलाएं और पुरुष ढ़ेर सारे कपड़े पहनते हैं. मुंह को भी पूरी तरह से ढ़ककर चलते हैं. ऐसे में कई बार फैशन का शौक रखने वाले युवाओं को भी खुद से समझौता करना पड़ता है. लेकिन अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करते हैं और आपको पता है कि सर्दियों में क्या पहनने से आपका लुक बेहतर होगा तो आप इस मौसम में भी फैशनेबल दिख सकते हैं. लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट (जेन नेक्स्ट) की डिजाइनर पद्मा राज केशरी ने सर्दियों में पुरुषों के लिए फैशनेबल नजर आने के संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं:

1. गर्माहट के लिए और स्मार्ट लुक के लिए गोल गले के स्वेटर के साथ एक सफेद शर्ट लेयर करें. इसके साथ ही ट्रेंच कोट पहनें, जो हमेशा फैशन में बना रहता है. इससे आपका एक अलग और बेहतर लुक उभरकर सामने आएगा.

2. सर्दी के महीने में ग्रे, याक ब्राउन, गहरा नीला, बैंगनी आदि गहरे रंग के स्पोर्ट आउटफिट पहनें. जिनसे आप काफी फैशनेबल दिख सकते हैं.

3. कंप्लीट लुक के लिए मफलर, ऊन के नेक वार्मर और दस्ताने पहन सकते हैं, जो फैशन के साथ-साथ आपको गर्माहट भी प्रदान करेंगे.

इंटरनेशनल वुलमार्क प्राइज (2017/18) की ग्लोबल फाइनलिस्ट रुचिका सचदेवा ने इस संबंध में महिलाओं के लिए भी कुछ सुझाव दिए हैं:

1. सर्दियों में मेरिनो वूल बेहतरीन फैब्रिक होता है. यह आपको ठंड से बचाता है. मेरिनो वूल के कपड़े आपको आकर्षक लुक देते हैं. यह किसी परिधान की शोभा बढ़ाते हैं.
 
2. गर्म कपड़ों की लेयरिंग न सिर्फ आपके लिए आरामदायक साबित होंगे बल्कि आपको सर्दियों में फैशनेबल लुक भी देंगे.

3. कई प्रकार के रंगों वाले गर्म परिधान चुनें और विभिन्न लेंथ वाले मेरिनो वूल के कपड़े इस्तेमाल में लाएं, जो आपको गर्म भी रखेंगे.
 
लाइफस्टाइल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com