YearEnder2020: लड़कियां हो या महिलाएं, आजकल मेकअप हर किसी के लिए जरूरी होता है. फिर चाहे वो ऑफिस जाना हो, शॉपिंग के लिए जाना हो या फिर किसी पार्टी या शादी में जाना हो. जब हमें किसी शादी या पार्टी के लिए तैयार होना होता है, तो हम पार्लर जाकर या फिर किसी ब्यूटीशियन को घर बुलाकर तैयार होते हैं, लेकिन अगर हमको ऑफिस जाना हो, किसी के घर मिलने जाना हो या फिर शॉपिंग के लिए जाना हो तो हम घर पर खुद ही तैयार होते हैं. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हमको मेकअप करना आता हो. इसलिए सभी महिलाओं के लिए ये जानना जरूरी है कि घर पर या खुद से मेकअप करने के लिए आसान तरीके क्या हैं, जिनसे हम खुद ही अच्छा मेकअप कर सकें और अच्छे दिख सकें. तो आइए आपको बताते हैं मेकअप के लिए सबसे जरूरी और आसान टिप्स क्या हैं....
Year Ender 2020: सर्दियों में इन 5 घरेलू नुस्खों से ऐसे करें अपने बालों और त्वचा की देखभाल
1.फाउंडेशन लगाने से पहले आई शैडो लगाएं
ज्यादातर महिलाएं अक्सर फाउंडेशन लगाने के बाद ही आई शैडो लगाती हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है. क्योंकि फाउंडेशन के बाद आई शैडो लगाने से वो इधर उधर चेहरे पर फैल लकता है, जिससे आपको बेस खराब होने का डर रहता है. इसलिए ध्यान रखें की आई शैडो हमेशा फाउंडेशन लगाने से पहले ही लगाएं.
2.प्राइमर लगाना न भूलें
प्राइमर एक तरह का ग्लू है, जो आपके मेकअप को कई घंटों तक एक जैसा बनाए रखता है. ये चेहरे की सतह को मुलायम बनाता है. प्राइमर मॉइश्चराइजर नहीं है, इसलिए मेकअप से पहले फेस को मॉइश्चराइज करें. माइश्चराइजर लगाने के 10-15 मिनट बाद प्राइमर लगाएं.
3.कंसीलर को बेस फाउंडेशन की तरह इस्तेमाल न करें
कई बार महिलाएं आंखों के नीचे काले घेरे छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल फाउंडेशन की तरह कर लेती है. लेकिन, ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि कंसीलर से आपकी स्किन ड्राई होती है, जिससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंचेगा, साथ ही आपका मेकअप भी खराब हो सकता है.
4.अपनी स्किन कलर से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाएं
बहुत सी महिलाएं अक्सर फाउंडेशन खरीदते समय ये गलती कर देती हैं और अपनी स्किन टोन से अलग फाउंडेशन ले लेती हैं. हमेशा ऐसा फाउंडेशन लें जिसका कलर आपकी स्तिन से मैच करे और नैचुरल लगे. कलर टेस्ट करने के लिए सबसे पहले फाउंडेशन को अपनी जॉ लाइन पर लगाकर देख लें.
Year Ender 2020: इस साल इन सेलेब्स ने की शादी, देखिए साल 2020 के 5 बेहतरीन ब्राइडल लुक्स
5.लिक्विड फाउंडेशन लगाने के बाद फेस पाउडर जरूर लगाएं
अगर आप किसी लंबे समय तक चलने वाली पार्टी या फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं, तो ध्यान रखिए कि कई बार लिक्विड फाउंडेशन लगाने के कुछ घंटों बाद चेहरे पर ऑयल जैसा दिखने लगता है. इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप फाउंडेशन लगाने के बाद पाउडर लगाएं.
6.3 महीने से ज्यादा पुराना मसकारा इस्तेमाल न करें
जब भी आप मसकारा ट्यूब खोलते हैं, तो हवा के साथ उसके अंदर बैक्टीरिया भी चले जाते हैं. इसलिए अगर आपका मसकारा 3 महीने से ज्यादा पुराना है तो उसे बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें.
7.मेकअप रिमूव किए बिना कभी न सोएं
बिना मेकअप छुड़ाए सोना अपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि इससे स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन सांस नहीं ले पाती. अगले दिन सुबह आपकी स्किन पर कई सारे दाने और दाग धब्बे हो सकते हैं.
8.लिपस्टिक को बनाएं लॉन्ग लास्टिंग
लिपस्टिक लगाने के बाद उसके ऊपर टिशू रखें. फिर उसपर पाउडर लगाएं और फिर टिशू को हटा दें. इस तरह आपकी लिपस्टिक पूरी दिन सही रहेगी और जब आपको लगे कि दोबारा लिपस्टिक लगाने की जरूरत है, तो फिर से लगा लीजिए.
Year Ender 2020: साल 2020 में लॉकडाउन के बाद पॉप्युलर रहे ये ट्रैवल डेस्टिनेशन
9.आंखों पर स्मोकी मेकअप करें
सेलेब्स हमेशा हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. न सिर्फ अपने अपने आउटफिट से बल्कि अपने मेकअप से भी. तो अगर आपको भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचना है तो आंखों के लिए हमेशा स्मोकी मेकअप ही करें. स्मोकी आई मेकअप होने आंखे अलग ही दिखती हैं और इससे आपका पूरा लुक भी चेंज हो जाता है.
10.आईब्रोज़ को बोल्ड करें
आई मेकअप के साथ साथ ये भी जरूरी है कि आपको की आईब्रोज कैसी दिख रहे हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका मेकअप बोल्ड लगे तो इसके लिए अपनी आईब्रोज को सबसे पहले मसकारा से कॉम्ब करें. फिर वैक्स ब्राउन पेसिंल से आईब्रोज को शेप दें. आखिर में शिमरी हाइलाइटर का भी इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें-
Year Ender 2020: एक्ट्रेस जो 2020 में बनी मॉम, शिल्पा शेट्टी, अहाना देओल से लेकर अमृता राव तक...
Year Ender 2020: शिक्षा, परीक्षा और नौकरियों पर कोरोना के कहर के लिए याद आएगा यह साल
Year Ender 2020: इस साल इन कॉलजों ने बनाई टॉप 10 की लिस्ट में जगह
Year Ender 2020: साल 2020 में कोरोना की वजह से लोगों की लाइफस्टाइल में आए ये बड़े बदलाव
Year Ender: कोरोना ने शिक्षा को दिखाई नई दिशा, पहली बार शुरू हुआ 'ऑनलाइन एजुकेशन' का ट्रेंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं