विज्ञापन

World Thinking Day 2025: आज है विश्व चिंतन दिवस, जानिए इस दिन का इतिहास और खास महत्व

World Thinking Day History: विश्व चिंतन दिवस का महत्व गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट्स से जुड़ा हुआ है. यह दिन युवा महिलाओं को महत्वपूर्ण विचारों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करता है. 

World Thinking Day 2025: आज है विश्व चिंतन दिवस, जानिए इस दिन का इतिहास और खास महत्व
World Thinking Day Significance: हर साल 22 फरवरी को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है.  

World Thinking Day 2025: विश्व चिंतन दिवस यानी वर्ल्ड थिंकिंग दिवस को हर साल दुनियाभर में 22 फरवरी के दिन मनाया जाता है. इस दिन का महत्व गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट्स से जुड़ा हुआ है. गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट्स (Girl Guides And Girl Scouts) विशेष मुद्दों के लिए कार्य करती हैं और समाज के लिए प्रेरणा बनती हैं. इस दिन को मनाने का मकसद गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट्स बनने के लिए लड़िकयों को प्रेरित करना, सामाजिक हित की तरफ सोचने के लिए प्रोत्साहित करना और सिस्टरहुड के महत्व से उजागर करना है. जानिए इस दिन को मनाने की शुरुआत कब हुई थी और इस साल की थीम क्या है. 

यूरिक एसिड बढ़ने पर शरीर के किन हिस्सों में होता है दर्द, जानिए इस दिक्कत से बचने के घरेलू उपाय 

विश्व चिंतन दिवस का इतिहास | World Thinking Day History 

गर्ल एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड्स एंड गर्ल स्काउट्स (WAGGGS) इस दिन को 1926 से मना रहा है. न्यूयॉर्क में हुए चौथे विश्व सम्मेलन में गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट्स के लिए इस दिन को मनाने की स्थापना के बारे में विचार किया गया था. गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट्स आंदोलन के जनक बॉडेन पॉवेल थे. उनके जन्मदिन को और गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट्स के लिए थिंकिंग डे के रूप में चुना गया.

छह साल बाद 1932 में, 7वां विश्व सम्मेलन पोलैंड के बुक्ज़े में हो रहा था, जब बेल्जियम के एक प्रतिनिधि ने बताया कि जन्मदिन में आमतौर पर उपहार शामिल होते हैं और इसलिए लड़कियां धन एकत्र करके या दान करके गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट्स के अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन को उपहार देकर थिंकिंग डे पर अपनी प्रशंसा दिखा सकती हैं. 

विश्व चिंतन दिवस की थीम 

साल 2025 विश्व चिंतन दिवस की थीम है "आवर स्टोरी" यानी "हमारी कहानी". WAGGGS ने आने वाले सालों की थीम भी निर्धारित कर दी है. साल 2026 में विश्व चिंतन दिवस की थीम "हमारी दोस्ती" होगी. इसके अगले साल "हमारे लोग" और साल 2028 में इस दिन की थीम "हमारा भविष्य" चुनी गई है. 

"हमारी कहानी" थीम का मकसद गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट्स के आंदोलन के प्रतीकवाद और मूल्यों पर विचार करते हुए, यह पता लगाना है कि वर्षों से गर्ल गाइड और गर्ल स्काउट होने का क्या मतलब है. इसमें यह पता लगाना भी शामिल है कि हम आज दुनिया में अपने अतीत को कैसे समझ सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: