Blood donate day 2024 : आजकल युवाओं में शरीर पर टैटू बनवाने का क्रेज है. इसको लोग अपने हाथ, पैर, पीठ, गले जैसे शरीर के अन्य हिस्सों में बनवाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है जो लोग टैटू बनवाते हैं उन्हें ब्लड डोनेट करने से बचना चाहिए. ऐसा हम नहीं बल्कि हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह है, क्योंकि इससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे लोग कैसे बल्ड डोनेट करें इसके बारे में हम अपने इस आर्टिकल में बताने वाले हैं जिससे आपके सारे डाउट दूर हो जाएंगे.
गर्मियों के मौसम में कौन से 4 विटामिन हैं सबसे जरूरी, जानिए यहां
टैटू बनवाने के बाद ब्लड डोनेट कर सकते हैं?
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के अनुसार टैटू बनवाने के 6 महीने बाद आप रक्तदान कर सकते हैं, लेकिन इसके कुछ नियम हैं जिसको फॉलो करना जरूरी है.
टैटू के बाद रक्तदान करने से क्या बीमारियां हो सकती हैं
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो टैटू बनवाने के तुरंत बाद ब्लड डोनेट करने से टैटू की सुई और इंक के कारण हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. इसलिए वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) ने साफ कहा है कि टैटू बनवाने के 6 महीने बाद ब्लड टेस्ट करवाने के बाद ही जब रिपोर्ट्स नॉर्मल आए, तो ही ब्लड डोनेट करना सही होता है.
टैटू बनवाते समय किन बातों का रखें ध्यान
टैटू के लिए नई सुई का इस्तेमाल किया गया हो.
साथ ही इसमें पुरानी इंक का इस्तेमाल न किया जाए.
टैटू बनवाने के बाद अपने घाव को पूरी तरह से भर जाए इसका खास ख्याल रखें.
इस दौरान स्विमिंग न करें और ज्यादा पसीना न आने दें.
टैटू बनवाने के बाद आप अपना ब्लड टेस्ट जरूर करवाएं.
6 महीने तक किसी को भी अपना खून देने से बचें.
गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं