विज्ञापन
This Article is From May 06, 2020

रास्ते में खराब हो गई अस्पताल जा रही प्रेग्‍नेंट महिला की कार, पुलिस ने करवाई बच्‍चे की डिलीवरी

हाल ही में राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने एक महिला की डिलीवरी कराने में भी मदद की.

रास्ते में खराब हो गई अस्पताल जा रही प्रेग्‍नेंट महिला की कार, पुलिस ने करवाई बच्‍चे की डिलीवरी
महिला ने कार में बच्ची को जन्म दिया.
नई दिल्ली:

देशभर में किए गए लॉकडाउन के दौरान के पुलिस के कई रूप जनता को देखने को मिले. लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित करने के लिए पुलिस ने पिछले डेढ़ महीने में ढेरों अलग-अलग प्रयास किए. साथ ही लोगों की मुश्किलों को भी समझते हुए कइयों की मदद भी की. इसी कड़ी में हाल ही में राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने एक महिला की डिलीवरी कराने में भी मदद की.

एएनआई के मुताबिक, यह घटना 4 मई है, ''जहां एक महिला अपने भाई के साथ बारमेड़ से डिलीवरी के लिए अस्पताल जा रही थी. हालांकि, उनकी कार जोधपुर के अखिल्य सर्कल पर खराब हो गई. उस वक्त महिला को लेबर पेन शुरू हो गया था. तब वहां पुलिस मौजूद थी और महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने महिला की डिलीवरी कराने में मदद की''. 

पुलिस उपायुक्त प्रीति चंद्रा ने कहा, पुलिस कॉन्स्टेबल ने महिला की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर को पहले ही फोन कर दिया था लेकिन उनके मौके पर पहुंचने से पहेल ही महिला ने कॉन्स्टेबल की मदद से बच्ची को जन्म दे दिया था. इसके बाद मां और बच्ची दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अब दोनों स्वस्थ और सुरक्षित हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: