विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2020

CM योगी के कार्यक्रम में डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी देने पहुंची महिला पुलिसकर्मी, कहा...

कॉन्स्टेबल प्रीति रानी भी सीएम योगी के कार्यक्रम के लिए तैनात सैकड़ों पुलिसकर्मियों में से एक थीं. 

CM योगी के कार्यक्रम में डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी देने पहुंची महिला पुलिसकर्मी, कहा...
18 महीने के बेटे के साथ ड्यूटी पर पहुंची प्रीति रानी.
नोएडा:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार और सोमवार को दो दिवसीय नोएडा (Noida) दौरे के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नोएडा में उनके एक कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी थी तो वह यहां अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ पहुंची. कॉन्स्टेबल प्रीति रानी भी सीएम योगी के कार्यक्रम के लिए तैनात सैकड़ों पुलिसकर्मियों में से एक थीं. 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु और मैसूर के बीच महिलाओं ने चलाई राज्य रानी एक्सप्रेस तो रेल मंत्री ने किया ट्वीट, देखें Video

अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में उठाते हुए प्रीति ने कहा, ''इसके पिता का आज एग्जाम था और इस वजह से वह आज इसकी देखभाल नहीं कर सकते थे. इस वजह से मुझे ही इसका ध्यान रखना था''. सोमवार को प्रीति सुबह 6 बजे से वीवीआईपी ड्यूटी पर थी. प्रीति ने रिपोर्टर्स को बताया कि ड्यूटी भी जरूरी है और इस वजह से वह अपने बेटे को साथ में ले आई.

गौरतलब है कि सीएम योगी गौतम बुद्ध नगर के दो दिवसीय दौरे पर थे. सोमवार को उन्होंने नोएडा में 1,452 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उन्होंने 1,369 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com