उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार और सोमवार को दो दिवसीय नोएडा (Noida) दौरे के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नोएडा में उनके एक कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी थी तो वह यहां अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ पहुंची. कॉन्स्टेबल प्रीति रानी भी सीएम योगी के कार्यक्रम के लिए तैनात सैकड़ों पुलिसकर्मियों में से एक थीं.
अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में उठाते हुए प्रीति ने कहा, ''इसके पिता का आज एग्जाम था और इस वजह से वह आज इसकी देखभाल नहीं कर सकते थे. इस वजह से मुझे ही इसका ध्यान रखना था''. सोमवार को प्रीति सुबह 6 बजे से वीवीआईपी ड्यूटी पर थी. प्रीति ने रिपोर्टर्स को बताया कि ड्यूटी भी जरूरी है और इस वजह से वह अपने बेटे को साथ में ले आई.
गौरतलब है कि सीएम योगी गौतम बुद्ध नगर के दो दिवसीय दौरे पर थे. सोमवार को उन्होंने नोएडा में 1,452 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उन्होंने 1,369 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं