
सर्दियों में साड़ी में खुद को यूं रखें गर्म
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साड़ी के साथ वेलवेट का ब्लाउज़ पहनें
लॉन्ग जैकेट भी पहन सकती हैं
ऊनी वाटरफॉल श्रग भी कैरी कर सकती हैं
अपने लुक में लगाने हैं चार चांद तो सर्दियों में अपनाएं ये गहने
1. सर्दियों में साड़ी के ऊपर आप जैकेट या लॉन्ग कोट या वेलवेट कोट पहन सकती हैं, जो आपको फैशनबल लुक देने के साथ ही गर्म भी रखेंगे. प्लेन साड़ी के ऊपर पहनने के लिए ब्रोकेड या कढ़ाई वाले जैकेट का चयन करें.
Winter Wedding: इस एक्ट्रेस से सीखें सर्दियों की शादी में क्या पहना जाए

शिल्पा शेट्टी की तरह लॉन्ग जैकेट पहनें
हे गर्ल्स! बस आने वाली है 'गुलाबी ठंड', अपने वार्डरोब को कर लें तैयार...
3. कॉटन साड़ी के ऊपर आप चाहें तो फॉर्मल काले या ग्रे रंग के जैकेट पहन सकती हैं.
'लाइमरोड' में इन-हाउस स्टाइलिस्ट नताशा टेट ने भी इस संबंध में सुझाव दिए हैं :

हेवी पल्लू वाली साड़ी
2. अपनी पसंदीदा साड़ी के ऊपर आप वुलन टर्टल नेक ब्लाउज या स्वेटर भी पहन सकती हैं. साड़ी के ऊपर अलग रंग का ब्लाउज पहनें. आप हल्के गुलाबी रंग की साड़ी के ऊपर गहरे गुलाबी रंग का टर्टल नेक स्वेटर पहन सकती हैं.
3. साड़ी के साथ आप चाहें तो हल्का पीला, नेवी या क्लासी ब्लैक रंग के ऊनी वाटरफॉल श्रग भी पहन सकती हैं.
INPUT-IANS
देखें वीडियो - साड़ी बांधने का झंझट खत्म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं