
कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते इन दिनों दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में सभी लोग अपने घरों में बंद हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कई लोग बता रहे हैं कि वो लॉकडाउन में किस तरह से अपना वक्त बिता रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, 30 सेकेंड के इस वीडियो को टिकटॉक यूजर सुजैन ने शेयर किया है. अपने वीडियो के कैप्शन में महिला ने लिखा, ''हमेशा की तरह हम अभी भी एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं''. इस वीडियो को 6 अप्रैल को शेयर किया गया था.
वीडियो में महिला अपनी 25 साल पुरानी शादी की ड्रेस में नजर आती है. इसके बाद अपने पति के पास जाती है, जो टीवी पर कुछ देख रहे होते हैं. इसके बाद जैसे ही वह अपनी पत्नी को उस ड्रेस में देखता है तो पहले हैरान रह जाता है. शायद इसलिए क्योंकि अभी भी उनकी पत्नी व्हाइट गाउन में पहले जैसी लग रही हैं.
@snoozysusie_ still in love as ever ##fyp ##foryoupage ##weddingcomedy
♬ original sound - snoozysusie_
इसके बाद वह तुरंत अपनी पत्नी की तरफ चले जाते हैं और उनको गले लगा लेता है. इस खूबसूरत पल को उनकी बेटी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को अब तक 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 1 लाख से अधिक लोगों ने इसे टिकटॉक पर लाइक किया है. इसके बाद यह वीडियो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं