विज्ञापन

बच्चे के चेहरे पर दिखते हैं सफेद दाग तो डरे नहीं, डॉक्टर के बताए 3 काम करने पर दूर होगी दिक्कत

White Spots On Kid's Face: अगर आपके बच्चे की त्वचा पर भी सफेद दाग नजर आने लगे हैं तो जरूरी नहीं कि यह किसी बीमारी की तरफ इशारा हो. जानिए किन आम बातों को ध्यान में रखकर दूर हो सकती है इन सफेद दानों की दिक्कत.

बच्चे के चेहरे पर दिखते हैं सफेद दाग तो डरे नहीं, डॉक्टर के बताए 3 काम करने पर दूर होगी दिक्कत
White Spots On Face Causes: जानिए बच्चे के चेहरे पर दिखने वाले सफेद दाग कैसे दूर होंगे.. 

Children's Health: छोटे बच्चों के चेहरे पर अक्सर ही पैरेंट्स को सफेद दाग या धब्बे (White Spots) निकलते हुए नजर आते हैं. ये धब्बे आकार में छोटे या बड़े हो सकते हैं. इन धब्बों को देखकर पैरेंट्स का पहला रिएक्शन शॉकिंग ही होता है और लगता है कि कहीं ये धब्बे किसी बीमारी की तरफ इशारा तो नहीं हैं. इसी कंफ्यूजन को दूर करते हुए बच्चों की डॉक्टर पीडियाट्रिशियन डॉ. निमिशा अरोड़ा का कहना है कि ये वाइट स्पॉट्स जरूरी नहीं है कि कैल्शियम या विटामिन डी की कमी के कारण हों, या फिर ये दाग ना दूध के भी नहीं हैं, ना तो ये विटिलिगो (Vitiligo) है और इनका यह मतलब भी नहीं है कि बच्चे के पेट में कीड़े हैं. ये दाग सामान्य हो सकते हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जा सकता है. 

डिलीवरी के बाद वाइफ का कैसे रखें ख्याल, पतियों के लिए डॉक्टर ने दी सलाह, पति-पत्नी का आपसी प्यार भी बढ़ेगा  

कैसे कम होंगे बच्चे के चेहरे के सफेद धब्बे 

डॉक्टर का कहना है कि बच्चे के चेहरे पर सामान्यतौर पर सफेद धब्बे पड़ने को मेडिकल टर्म में  पिट्रिआसिस एल्बा कहते हैं. यह ड्राई स्किन (Dry Skin) के कारण हो सकता है. ऐसे में इन धब्बों से छुटकारा पाने के लिए बच्चे की त्वचा पर अच्छे से मॉइश्चराइजर लगाएं. दिन में 3 से 4 बार फ्रेग्रेंट फ्री मॉइश्चराइजर को बच्चे के चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे स्किन मॉइश्चराइज्ड रहती है और ड्राई नजर नहीं आती.

बच्चे के चेहरे पर किसी तरह का सख्त साबुन या फिर फेस वॉश का इस्तेमाल ना करें. ये प्रोडक्ट्स बच्चे की त्वचा पर हार्श साबित होते हैं और स्किन को ड्राई बनाते हैं. 

बच्चे की उम्र अगर 6 महीने से ज्यादा है तो बच्चे के चेहरे पर रोजाना सनस्क्रीन लगाई जा सकती है. सनस्क्रीन लगाने पर बच्चे की बाकी स्किन टैन नहीं होगी और यह सफेद धब्बे उभरकर नजर नहीं आएंगे. डॉक्टर का कहना है कि अगर इन सिपंल सी 3 बातों का ध्यान रखा जाए तो बच्चे के चेहरे पर नजर आने वाले ये वाइट स्पॉट्स हल्के होने लगते हैं और फिर एकदम हट जाते हैं.

कब दिखाएं डॉक्टर को 

डॉ. निमिशा अरोड़ा सलाह देती हैं कि अगर ये सफेद धब्बे साइज में बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं, फैल रहे हैं, लाल होने लगे हैं या फिर इनमें खुजली होने लगी है तो डॉक्टर की सलाह लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com