
Tulsi Plant Maintenance Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना गया है. इसके अलावा तुलसी में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. यही वजह है कि ये पौधा लगभग हर भारतीय घर में मौजूद होता है. कुछ लोग पूजा-पाठ के लिए घर में तुलसी रखते हैं, तो कुछ इसके पत्तों का इस्तेमाल कई तरह से करते हैं. हालांकि, कई बार लोगों की शिकायत होती है कि उनका तुलसी का पौधा ज्यादा बढ़ता नहीं है या जल्दी सूख जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है, यानी आपका तुलसी का पौधा बार-बार सूख रहा है, तो आपको इसकी देखभाल के सही तरीके को समझने की जरूरत है.
क्या तुलसी में रोज पानी डालना चाहिए? (Should we water Tulsi daily?)
कई लोग तुलसी में रोज पानी डालते हैं. हालांकि, ऐसा करने से पौधा ग्रो करने की बजाय जल्दी मुरझा सकता है. पौधे में पानी की ज्यादा मात्रा होने पर इसकी जड़े गलने लगती हैं, जिससे तुलसी ग्रो करना बंद कर देती है, साथ ही कुछ समय में इसकी पत्तियां भी सूखकर झड़ने लगती हैं.
गर्मी में भिंडी, खीरा और टमाटर खाते समय बरतें ये सावधानियां, नहीं तो सेहत जाएगी बिगड़
कितने दिनों में देना चाहिए तुलसी को पानी? (Tulsi plant watering tips)इसके लिए पौधे की मिट्टी पर ध्यान दें. अगर आपको पौधे की मिट्टी में कम नमी नजर आए, केवल तब ही इसमें पानी डालें. अगर मिट्टी में पहले से ही नमी ज्यादा दिख रही है, तो पौधे में पानी डालने से बचें. इसके लिए आप मिट्टी को छूकर या हल्का दबाकर भी देख सकते हैं. मिट्टी में बहुत ज्यादा नमी होने पर तुलसी की जड़ें सड़ने लगती हैं.
अगर तुलसी बार-बार सूख रही है तो क्या करें? (Tulsi plant maintenance)अगर आपका तुलसी का पौधा बार-बार सूख जाता है, तो इसके लिए कुछ खास बातों पर ध्यान देना जरूरी है. जैसे-
धूपपौधे के बार-बार सूखने को कारण कम धूप मिलना हो सकता है. तुलसी को रोज कम से कम 4-6 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए. ऐसे में इसे सही जगह पर रखें.
सही गमलापौधे को ऐसे गमले में लगाएं, जिससे जल की निकासी सही ढंग से हो सके. इसके लिए गमले में नीचे एक छोटा छेद कर लें. ऐसा करने से मिट्टी में मौजूद एक्स्ट्रा पानी बाहर निकलता रहेगा और पौधे की जड़ें गलेंगी नहीं.
खाद डालेंअपने पौधे की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आप इसमें हर महीने घर पर बनी जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डाल सकते हैं.
प्रूनिंग है जरूरीइन सब से अलग पौधे की ग्रोथ के लिए नियमित रूप से इसकी प्रूनिंग भी जरूरी है. इसके लिए पौधे से सूखे पत्तों को हटाते रहें, साथ ही आप महीने में एक बार इसकी छटाई भी कर सकते हैं.
इस तरह कुछ आसान बातों को ध्यान में रखकर आप अपने तुलसी के पौधे को बार-बार सूखने से बचा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं