WhatsApp ने अपने प्रयोगकर्ताओं की निजता के लिए एक नया ‘अपडेट' पेश किया है. इसके तहत व्हॉट्सएप के यूज़र ऐसे संपर्कों का चयन कर सकेंगे जो उन्हें किसी ग्रुप से नहीं जोड़ सकेंगे. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि यह अपडेट दुनियाभर में प्रयोगकर्ताओं को व्हॉट्सएप के नए संस्करण पर जारी किया जा रहा है.
व्हॉट्सएप को इस समय पेगासस स्पाइवेयर की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पेगासस स्पाइवेयर के जरिये भारत सहित अन्य देशों में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी का मामला सामने आया है.
व्हॉट्सएप ने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि शुरुआती स्तर पर इस अपडेट को लेकर प्रयोगकर्ताओं की प्रतिक्रियाओं के बाद हम ‘नोबॉडी' विकल्प के बजाय ‘माई कान्टेक्ट्स एक्सेप्ट' का विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं.
TikTok Trending Video: अब WhatsApp में भी लग सकता है फिंगरप्रिंट लॉक, अपनाएं ये Trick
इसके जरिये प्रयोगकर्ता उन संपर्कों का चयन कर सकते हैं जिनके ग्रुप से आप जुड़ना नहीं चाहते.
दुनियाभर में व्हॉट्सएप के प्रयोगकर्ताओं की संख्या डेढ़ अरब है. अकेले भारत में व्हॉट्सएप का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 40 करोड़ है.
व्हॉट्सएप ने अप्रैल में ऐसे नियंत्रण पेश किए थे जिनके जरिये प्रयोगकर्ता यह तय कर सकते हैं कि कौन उनको किसी ग्रुप से जोड़ सकता है. इससे पहले तक व्हॉट्सएप के प्रयोगकर्ताओं को बिना उनकी सहमति के किसी भी ग्रुप से जोड़ा जा सकता था.
इस नए फीचर के तहत व्हॉट्सएप पर ‘नोबॉडी' के स्थान पर ‘माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट' का विकल्प होगा. इसमें प्रयोगकर्ता उन संपर्कों का चयन कर सकेंगे जो बिना उनकी सहमति के उन्हें किसी ग्रुप से नहीं जोड़ सकेंगे. अन्य दो विकल्प ‘माई कॉन्टैक्ट्स' और ‘एवरीवन' कायम रहेंगे.
लाइफस्टाइल से जुड़ी और खबरें...
6 फीट लंबे आदमी से महिला ने लिया Sperm लेकिन बच्चा निकला बौना, महिला ने ठोका केस
TikTok: 'पंजाब की कटरीना' के 5 वायरल टिकटॉक वीडियो, देखिए शहनाज़ का जबरदस्त अंदाज़
TikTok Trending Video: अब WhatsApp में भी लग सकता है फिंगरप्रिंट लॉक, अपनाएं ये Trick
महिला को पड़ा दिल का दौरा...तो कुत्ते ने यूं CPR कर बचाई जान, देखें Viral Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं