Roti vs Rice For Weight Loss : चावल या रोटी किसे खाने से तेजी से घटेगा वजन, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

How To Lose Weight Fast : अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो भूखे रहने की भूल नहीं करनी चाहिए. कुछ लोग रोटी छोड़ देते हैं तो कुछ लोग चावल ही नहीं खाते. आइए जानते हैं दोनों में से वजन कम करने के लिए कौन ज्यादा बेहतर है.

Roti vs Rice For Weight Loss : चावल या रोटी किसे खाने से तेजी से घटेगा वजन, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Weight Loss Formula : चावल या रोटी किसे खाने से तेजी से घटेगा वजन.

Weight Loss Tips : किसी को चावल पसंद होते हैं खाने में तो किसी को रोटी. वहीं कई लोग वेट लूज करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. डायटिशियन के मुताबिक, सिर्फ डाइट में जरूरी बदलाव करके ही वजन को कम किया जा सकता है. कुछ लोग जानकारी की कमी के चलते वेट लॉस का गोल लेकर रोटी (Roti) खाना ही बंद कर देते हैं, वहीं, कुछ लोग चावल (Rice) से परहेज कर लेते हैं. वजन कम करने में रोटी या चावल कौन ज्यादा बेहतर है, इसको लेकर लोग कंफ्यूज रहते हैं. डायटिशियन के मुताबिक, दोनों में से एक भी बात सच नहीं है. रोटी-चावल की न्यूट्रिशनल वैल्यू में डिफ़रेंस पाया जाता है. इसलिए दोनों के सेवन से वेट लॉस पर कोई इफेक्ट नहीं पड़ता है. आप भी जान लीजिए आपका वजन किस को खाने से तेजी से घटने लगेगा. 

अगर बच्चों को खिला दिया यह सफेद पाउडर तो कभी नहीं होगी कैल्शियम की कमी, डॉक्टर ने बताया ऐसे करें तैयार

वजन घटाने के लिए रोटी ज्यादा फायदेमंद या चावल | Bread or rice is more beneficial for weight loss

रोटी या चावल क्या छोड़ना चाहिए  | What should not be eaten roti or rice

 अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो रोटी या चावल दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनों ही वेट लॉस में फायदेमंद होते हैं. किसी एक को छोड़ने का फायदा नहीं मिलने वाला है. वेट लॉस करने के लिए आप सप्ताह में चार दिन रोटी और दो दिन चावल खा सकते हैं. इस तरह डाइट में वैराइटी भी बनी रहेगी और आपका वजन भी कम होगा. उनका कहना है कि कई लोग वेट लॉस के चक्कर में भूखे रह जाते हैं. यह बिल्कुल ही गलत है. इससे कई तरह की स्वस्थ्य समस्या हो सकती हैं.

रोटी और चावल किस तरह फायदेमंद  | How bread and rice are beneficial

 गेहूं की तुलना में रागी, ज्वार और बाजरे की रोटी वेट लॉस करने में ज्यादा फायदेमंद होती है. इनसे बनी रोटी खाने से ग्लाइसेमिक इंडेक्स नीचे आता है और इंसुलिन लेवल तेजी से नहीं बढ़ पाता. इन रोटियों में फाइबर और प्रोटीन की मात्रा अच्छी-खासी होती है. ज्वार, बाजरा और रागी की रोटी से वेट लॉस करने में मदद मिल सकती है. वहीं, वेट लॉस के लिए आप ब्राउन राइस खा सकते हैं. व्हाइट राइस का पानी निकालकर आप चाहें तो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप या चावल कुछ भई खा सकते हैं लेकिन एक निश्चित मात्रा में.

पेल्विक फ्लोर को करना चाहती हैं टाइट तो आज से शुरू कर दें ये 6 एक्सरसाइज, कुछ ही दिनों दिखने लगेगा असर

रोटी-चावल किसे नहीं खाना चाहिए | Who should not eat bread and rice

डाइटिशियन की मानें तो रोटी में ग्लूटन पाया जाता है, जबकि चावल ग्लूटन फ्री होते हैं. वो लोग जो ग्लूटन इनटॉलरेंस या ग्लूटन सेंसिटिविटी है, उन्हें रोटी कम और चावल ज्यादा खाना चाहिए. वहीं, डायबिटीज के मरीजों को रोटी ज्यादा खानी चाहिए. शुगर के मरीजों को चावल से बचकर रहना चाहिए. वरना वजन घटाने के चक्कर में उनका शुगर लेवल बिगड़ सकता है. ऐसे लोग जो हेल्दी हैं उन्हें वजन कम करने के लिए रोटी या चावल को सही कॉम्बिनेशन में खाना चाहिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड छोड़ने की बताई वजह, बोलीं - फिल्‍म इंडस्‍ट्री की पॉलिटिक्स से थी परेशान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com