देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन (Lockdown) होने से कुछ दिन पहले ही टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का गाना ''आई एम डिस्को डांसर 2.0'' रिलीज हुआ था. इस गाने में उन्होंने अपने डांस मूव्स से फैन्स का दिल जीत लिया था और अब एक बार फिर उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है. टाइगर ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह ''आई एम डिस्को डांसर 2.0'' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
घर में रहते हुए उन्होंने यह वीडियो शेयर किया है. इसमें वह ब्लैक टी-शर्ट और शाइनी गोल्डन पैंट्स में नजर आ रहे हैं. टाइगर हमेशा की तरह हेंडसम लग रहे हैं. इसके साथ उन्होंने अपने लुक को कूल शेड्स के साथ कंप्लीट किया है.
बाकि सेलेब्स की तरह टाइगर भी भले ही इन दिनों अपने घर में बंद हैं लेकिन वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ कनेक्टेड हैं. वह अपनी लाइफ से जुड़ी जानकारियां भी फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं.
गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ आखिरी बार फिल्म ''बागी 3'' में नजर आए थे. बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि टाइगर का ये डांस वीडियो लॉकडाउन में आपकी लाइफ को थोड़ा आसान जरूर बना देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं