Vidya Malavade ने बताए खांसी, जुकाम और फ्लू दूर करने के तरीके, आप भी देख सकते हैं आजमाकर  

Vidya Malavade ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके कुछ टिप्स साझा किये हैं. इन टिप्स की मदद से आप भी सर्दी-जुकाम से छुटकारा पा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vidya Malavade से जानिए सर्दियों में स्वस्थ रहने का तरीका. 

Celebrity Tips: सर्दियों का मौसम आते ही जुकाम और खांसी लग ही जाती है. वहीं, ठंडी हवाओं की चपेट में आते ही बुखार भी हो सकता है. ऐसे में एक्ट्रेस विद्या मालवडे (Vidya Malavade) का कहना है कि वे एलोपेथी के बजाय कुछ आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खों की मदद लेती हैं. विद्या खांसी-जुकाम या फ्लू को को ठीक करने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखती हैं. उनका कहना है कि इन नुस्खों से ठीक होने में वक्त जरूर लगता है लेकिन इनका असर बेहद अच्छा दिखाई देता है. आप भी विद्या के नुस्खे अपनाकर सर्दी, जुकाम और फ्लू से छुटकारा पा सकते हैं.

सर्दियों में बालों को झड़ने से रोकना है तो ध्यान रखें ये बातें, Hair Wash से लेकर मास्क लगाने तक जानें सबकुछ

Advertisement

अनानास का जूस 

विद्या खांसी (Cough) होने पर अनानास का जूस पीती हैं. अनानास में ब्रोमेलियन नामक कंपाउंड पाया जाता है जो खांसी और बलगम से छुटकारा दिलाता है. इसे सुबह के समय ताजा-ताजा पिया जा सकता है. 

Advertisement
शहद और काली मिर्च 


एक कटोरी में ताजा कुटी हुई काली मिर्च और शहद (Honey) लेकर मिला लें. यह जुकाम और बलगम दोनों को दूर करने में फायदेमंद साबित होता है. कई दिनों से अगर नाक बह रही हो या गले में बलगम जमा हो तो यह नुस्खा अच्छा असर दिखाता है. 

Advertisement
लड्डू 

शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाकर रोगों से शरीर को दूर रखने के लिए विद्या कुछ खास लड्डुओं का सेवन करती हैं. इन लड्डुओं को हल्दी, नीम, तुलसी, अश्वगंधा, काली मिर्च का पाउडर और नारियल तेल के साथ मिलाकर बनाया जाता है. रोजाना सिर्फ एक लड्डू का सेवन ही करना चाहिए. 

Advertisement
हर्बल टी


श्वसन तंत्र को साफ करने, मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और पाचन को आसान बनाने के लिए विद्या इस हर्बल टी (Herbal Tea) का सेवन करती हैं. इसे बनाने के लिए अदरक, लेमनग्रास, पुदीना, सौंफ और ग्रीन टी को साथ मिलाकर पानी में उबालकर और छानकर पिया जाता है. 

प्राणायाम 


स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए विद्या रोजाना कुछ देर कपालभाती प्राणायाम करती हैं. यह उन्हें दिमाग शांत करने भी मदद करता है. विद्या कहती हैं कि कपालभाती में हर बार जब आप सांस छोड़ते हैं तो शरीर से बुरे टॉक्सिंस को भी बाहर निकाल देते हैं. शुरूआत में आप 2 से 5 मिनट के लिए कपालभाती कर सकते हैं और बाद में समय बढ़ा सकते हैं. 

ये टिप्स भी आएंगे काम 
  • विद्या मालवडे रोजाना सुबह 15 मिनट के लिए धूप सेंकने की भी सलाह देती हैं. उनके अनुसार इससे कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी दूर होती हैं और शरीर को ऊर्जा भी मिलती है. 
  • विद्या ने अपने बुखार (Fever) को दूर करने के लिए ढेर सारे फल खाए. साथ ही, सूखे मेवे, सब्जियों के सूप, बोन ब्रोथ आदि का सेवन भी किया.  

Dry Skin: सर्दियों में रूखी-सूखी त्वचा के लिए कैसे चुनें सही फेस वॉश जानें यहां, स्किन बनेगी मुलायम और खिली-खिली

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग
Topics mentioned in this article