कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देश भर में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को अब अच्छा खास वक्त हो चुका है. इस बीच अगर आप एक ही जगह रहकर ऊब गए हैं तो आपके लिए एक वीडियो है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. जी हां, एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में एक गिलहरी का वीडियो शेयर किया जो कि योग (Yoga) कर रही थी.
वीडियो क्लिप में आप गिलहरी को नाक से जोर से हवा छोड़ते हुए देख सकते हैं. साथ ही वह जल्दी से सांस छोड़ते हुए पेट अंदर की ओर खींच रही है. गिलहरी का यह अंदाज बहुत कुछ योग आसन कपालभाति (Kapalbhati) की तरह है. वीडियो में आप गिलहरी की सांस लेते और छोड़ते हुए आवाज भी सुन सकते हैं.
देखें वीडियो:
Kapalbhati aasana....squirrel style. pic.twitter.com/Tdgx9vDRHS
— SAKET (@Saket_Badola) May 12, 2020
इंटरनेट यूजर्स को ये प्यारा सा योगी महाराज बेहद पसंद आया है:
Baba squirrel dev
— Aman D Rathi (@AmanDRathi1) May 12, 2020
. But their kapalbhati is melodious sounds while ours is with grunts
— Aps (@aceaps) May 12, 2020
If certain people get offended, you'll get tagged a ‘desh drohi', Saket! But brilliant video!
— Goldy Santhoji (@goldsant) May 12, 2020
That's awesome!
— Kayzad Kasad (@KayzadKasad) May 12, 2020
आपको बता दें कि कपालभाती प्राणायाम आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है और आप कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं. विशेषज्ञ योगी एक मिनट में 90 से 120 बार सांस छोड़ते हैं। यदि आप शुरुआती हैं, तो आप यह गिनती कम कर सकते हैं. कपालभाति से वजन कम होता है, कब्ज में राहत मिलती है, बालों को झड़ने से भी रोकता है और इससे ब्लड संचार में उचित रहता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं