विज्ञापन
Story ProgressBack

गर्मियां आते ही उर्फी और मलाइका के स्टाइल ने बता दिया ट्रेंड में है न्यूड कलर, बस यूं करना होगा स्टाइल

अपने समर कलेक्शन में न्यूड कलर को शामिल करना चाहती हैं लेकिन यह नहीं जानती कि कैसे, तो इन सेलेब्स से ले लें आइडिया. सिंपल से आउटफिट पर भी लग जाएंगे चारचांद. 

Read Time: 3 mins
गर्मियां आते ही उर्फी और मलाइका के स्टाइल ने बता दिया ट्रेंड में है न्यूड कलर, बस यूं करना होगा स्टाइल
न्यूड कलर के आउटफिट्स को इस तरह बनाएं वॉर्डरोब का हिस्सा. 

Fashion: गर्मियां आते ही फैशन ट्रेंड्स भी बदल जाते हैं. महिलाओं के वॉर्डरोब में खासतौर से बदलाव देखे जाते हैं. ये बदलाव ना सिर्फ कपड़ों के डिजाइन, पैटर्न और स्टाइल के होते हैं बल्कि कपड़ों के रंग भी बदलते हैं. गर्मियों में कूल शेड्स के कपड़े ज्यादा पहने जाते हैं. इनमें हल्का नीला, सफेद, संतरी, नियोन, बेज या न्यूड कलर (Nude Color) भी होता है. अगर आप भी अपने फैशन गेम को स्ट्रोंग करना चाहती हैं तो उर्फी जावेद, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और तेजस्वी प्रकाश से न्यूड आउटफिट्स को स्टाइल करना सीख सकती हैं. 

Mother's Day पर ऑफिस की पार्टी में इस तरह शिरकत कर सकती हैं आप, बॉलीवुड मॉम्स से लें आइडिया 

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपनी फैशन चॉइसेस से अक्सर ही सभी की निगाहें अपनी ओर खींच लेती हैं. हाल ही उर्फी न्यूड कलर की ड्रेस में डिनर के लिए निकली थीं. यह मैश सी थ्रू ड्रेस है जिसके आगे की तरफ ब्लैक पैटर्न है. इस तरह की मैश ड्रेस आप भी पहन सकती हैं लेकिन जरूरी नहीं कि आप सी थ्रू ड्रेस ही पहनें. आप पूरी ही पैटर्न वाली ड्रेस पहन सकती हैं. अपनी इस बॉडीकोन ड्रेस के साथ उर्फी ने हाई हील्स कैरी किए हैं और बोल्ड लिप्स के साथ शिम्मरी मेकअप किया है. 

न्यूड शेड्स की पैंट्स को मलाइका ने ब्लैक और न्यूड कलर के स्ट्राइप्स वाले टॉप के साथ पहना है. मलाइका का टॉप फुल स्लीव्ड है जिसे साथ उन्होंने हाई वेस्ट पैंट्स और हाई हील्स कैरी की हैं. साथ ही हाथों में रेड कलर का बैग लिए दिख रही हैं. मलाइका ने अपने बालों का बन बनाया है और मेकअप को मिनिमल रखा है. 

मलाइका पहले भी न्यूड कलर की ड्रेस में नजर आई हैं. इस ड्रेस को पहने मलाइका बेहद खूबसूरत और संजीदा दिखाई पड़ रही हैं. अपने बालों को मलाइका ने स्लीक बन में बांधा है और सिर्फ नेकलेक पहनकर इस लुक को पूरा किया है. 

तेजस्वी प्रकाश भी न्यूड कलर को अपने वॉर्डरोब में शामिल करने से नहीं झिझकीं. तेजस्वी ने ब्लू जींस के साथ न्यूड कलर का कॉर्सेट टॉप पहना है. इस कॉर्सेट टॉप की तरह ही तेजस्वी का मेकअप भी मिनिमल और ग्लॉसी है. अपने बालों को तेजस्वी ने खुला रखा ही रखा है. 

Aashiqui: वो फिल्म जिसने गायक, गीतकार, संगीतकार और एक्टर्स को बना दिया Superstar | Bollywood Gold

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए क्या मारना है जरूरी, जानें इससे क्या पड़ता है बच्चे की मेंटल हेल्थ पर असर
गर्मियां आते ही उर्फी और मलाइका के स्टाइल ने बता दिया ट्रेंड में है न्यूड कलर, बस यूं करना होगा स्टाइल
डॉक्टर ने बताया किन लोगों को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए स्नेल म्यूसिन, बेहतर होने के बजाय बिगड़ सकती है त्वचा 
Next Article
डॉक्टर ने बताया किन लोगों को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए स्नेल म्यूसिन, बेहतर होने के बजाय बिगड़ सकती है त्वचा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;