विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2022

Twos Day: जानें अंक ज्योतिष के अनुसार क्या है आज की तारीख 22/2/2022 में खास और क्या कहता है ये एंजल नंबर

Happy Twos Day: आप भी जानिए क्या है आज की तारीख में खास और क्या है इन नंबरों का महत्व.

Twos Day: जानें अंक ज्योतिष के अनुसार क्या है आज की तारीख 22/2/2022 में खास और क्या कहता है ये एंजल नंबर
Twos Day Today: इस वजह से है इस तारीख का बहुत महत्व.

Twos Day Today: क्या आपने आज की तारीख पर गौर किया? हां, आज की तारीख बेहद खास है और खास है इस तारीख की संख्याएं. गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि  22/02/2022 में कितना खूबसूरत संख्यात्मक संयोग बन रहा है.  22/02/2022 इस तरह के नंबर वाले डेट को पैलिंड्रोम डेट (Palindrome Date) कहा जाता है. हालांकि, 2 फरवरी 2022 की ये तारीख केवल पैलिंड्रोम ही नहीं बल्कि एक एंबिग्राम (Ambigram) भी है यानी सीधा और उल्टा दोनों ही तरह से नंबर समान है. कॉमेडी स्टार और सिंगर सुगंधा मिश्रा ने भी इस खास दिन को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है.
 

शून्य के साथ एक ही संख्या का दोहराव हो रहा है इसलिए इस खास दिन को मिरर डेट भी कहा जा रहा है. 22.02.2022 को देख कर ऐसा लगता है कि शुरुआती चार अंक ही आइने में नजर आ रहे हैं. कॉमेडी स्टार सुगंधा मिश्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, '222222 पीछे का कारण, यह दिन विशेष होने की वजह से बेहद दुर्लभ है. #palindrome date यह विशेष रूप से 'शून्य के साथ एकल दोहराव वाला पूर्णांक' है. इस तरह की पैलिंड्रोमिक तिथि पहली बार लगभग 1011 साल पहले, 11 जनवरी 1011 (11011011) को आई थी, जो दोबारा हमारे जीवन में नहीं आएगी.'


अंक ज्योतिष के मुताबिक आज के दिन का महत्व

  • न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष के मुताबिक देखें तो 222 सीक्वेंस को एंजेल नंबर्स माना जाता है. वहीं 2 नंबर को रिलेशनशिप और पार्टनरशिप का नंबर भी माना जाता है.
  • संख्या 2 सद्भाव, रिश्ते, प्यार और सहयोग का प्रतीक माना जाता है.
  •  मास्टर नंबर 22 को "मास्टर बिल्डर" के रूप में भी जाना जाता है. ये नंबर अपने साथ अंतर्दृष्टि, प्रतिभा, साहस, बुद्धिमत्ता, शक्ति और करिश्मा लाता है.
  • संख्या 222 वास्तव में व्यक्तिगत रचनात्मकता से जुड़ी है. संख्या 222 सूर्य की ऊर्जा को नियंत्रित करती है और सकारात्मक विचारों, स्पष्टता और आध्यात्मिक विकास का प्रतीक होती है.
  • संख्या 2222, जो संख्या 2, 22 और 222 को जोड़ती है, जीवन में सद्भाव और शांति का प्रतिनिधित्व करती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com