
कहते हैं कि अपने अंदर के बच्चे को कभी मरने नहीं देना चाहिए और कुछ इसी तरह की मिसाल यह 76 साल की महिला भी पेश करते हुए नजर आ रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक 76 उम्र की महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों की तरह झूला झुलते हुए दिखाई दे रही हैं. साड़ी पहने दादी अपनी ही मस्ती में झूला झूल रही हैं और कोई क्या सोचता है, इससे शायद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
इस महिला का नाम जया है जो आंध्रे प्रदेश की रहने वाली हैं. वीडियो में जया एक दम मस्ती में खड़े हो कर झूला झुलते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को पी पीवन नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''76 साल की जया आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में रहती हैं. वह उसी तरह से मस्ती कर रही हैं, जिस तरह से उनके पोते-पोती करते हैं. कुछ लोगों के लिए उम्र केवल एक नंबर होता है''. यहां देखें वीडियो:
76yr old Jaya from Brahmanapalle of Anantapur district #AndhraPradesh has fun, the same way her grandchildren enjoy.
— P Pavan (@pavanmirror) May 26, 2020
For some, age is just biological. They remain young at heart pic.twitter.com/Nw6t97AlyK
हम में से शायद कई लोग ऐसे होंगे, जो बैठ कर भी ठीक से झूला नहीं झूल पाते और यह दादी खड़े हो कर झूला झूल रही हैं. यहां तक कि पीछे से आगे की तरफ आने के लिए उन्हें किसी की मदद की भी जरूरत नहीं पड़ रही है. वीडियो को देख लोग कह रहे हैं कि दादी का स्टमेनिा गजब का है और उनकी बेलेंसिंग स्किल्स की भी तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं.
So heartwarming to see her enthusiasm. Definitely young in heart and mind
— Rural Development Trust (RDT) (@RDT_anantapur) May 26, 2020
Confidence,Go Getting Nature,Fearless,Stamina,Energy,Balancing is what 76 Year old lady's dedication & determination speaks about with amazing bundle of joy while/during swinging.@hvgoenka
— Zeeshaan (@ZeeshaanSyed76) May 26, 2020
This is pure inspiration. In awe at her enthusiasm ...as if life has just started !!
— BebokY Childrens Bookstore (@bebokybooks) May 26, 2020
गौरतलब है कि इस वीडियो को अब तक 61,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं