विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2021

Turmeric For Lips: कॉस्मेक्टिक्स से करें तौबा, प्राकृतिक तरीकों से पाएं सॉफ्ट पिंक लिप्स

सर्दियां करीब हैं, ऐसे में होंठ फटना हर दूसरे व्यक्ति की परेशानी है. इससे बचने के लिए आप कॉस्मेक्टिक्स से तौबा कर प्राकृतिक तरीकों से अपने होठों की केयर कर सकते हैं. हल्दी से बने लिप बाम और लिप स्क्रब के इस्तेमाल से आप अपने होंठों को खूबसूरत और मुलायम बना सकती हैं.

Turmeric For Lips: कॉस्मेक्टिक्स से करें तौबा, प्राकृतिक तरीकों से पाएं सॉफ्ट पिंक लिप्स
Turmeric For Lips: होंठों को गुलाबी और चमकदार बना देंगे ये देसी टिप्स
नई दिल्ली:

Turmeric Lip Balm: कई औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी खूबसूरती का भी ख्याल रखती है.  इसमें कुछ एंटीबैक्टीरियल गुणों के साथ हीलिंग गुण भी है, जिसकी वजह से इसे कई नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है जैसे- कि फेस पैक, हेयर पैक और एड़ियों के लिए स्क्रब आदि. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये आपकी सेहत, ब्यूटी के साथ-साथ आपके होंठों के लिए बेहद लाभकारी है. ये जहां आपके फटे होंठों को हील करता है वहीं, गुलाबी होंठ पाने में भी मददगार है. हल्दी से बने लिप बाम और लिप स्क्रब की मदद से आप ड्रार्क लिप्स की समस्या से भी निजात पा सकते हैं. आप घर बैठ लिप बाम (Turmeric Lip Balm) और लिप स्क्रब (Turmeric Lip Scrub) बना सकते हैं.

ऐसे बनाएं हल्दी से लिप बाम (Turmeric Lip Balm)

  • 2 चम्मच पेट्रोलियम जेली लें. आप चाहे तो इसकी जगह घी भी ले सकते हैं.
  • 1 चम्मच ग्लिसरीन.
  • 1 चम्मच शहद.
  • इसमें थोड़ा सा ट्री टी ऑयल ऐड करें.
  • अब उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाएं.
  • 3 घंटे इसे फ्रीजर में रखें. अब ये इस्तेमाल के लिए तैयार है.

बता दें कि हल्दी से बने इस लिप बाम का डेली यूज करने से आपके होंठ फटेंगे नहीं. इसके साथ ही शहद आपके होंठों को अंदर से मॉइश्चराइज करने का काम करेगा. वहीं, ग्लिसरीन लंबे समय तक होंठों में हाइड्रेशन बनाए रखने में मददगार करेगा.

mvcd7n8g

Turmeric For Lips: खूबसूरत होंठों के लिए हल्दी से बनाएं लिप बाम और लिप स्क्रब

हल्दी से लिप स्क्रब बनाने की विधि (Turmeric Lip Scrub)

  • इसके लिए सबसे पहले चीनी लें.
  • माचा ग्रीन टी पाउडर मिलाएं.
  • कोई तेल.
  • अब नींबू का एक चम्मच रस लें.
  • अब थोड़ा सा हल्दी लें. सबको अच्छे से मिला लें.
  • आप इस उपाय को अपने होंठों के लिए हर तीन दिन में एक बार दोहरा सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हल्दी और नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है, जो होंठों को हल्का करने में मदद करता है. वहीं चीनी एक सौम्य एक्सफोलिएटर है, जो मृत कोशिकाओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. अगर आपके होंठों और आपके होंठों की त्वचा बहुत संवेदनशील या फटी हुई नहीं है, तो यह उपाय होंठों को प्राकृतिक रूप से हल्का करने के लिए अच्छा काम करता है.

होंठों के लिए हल्दी के फायदे (Turmeric Benefits For Lips)

  • एंटीसेप्टीक है.
  • फटे होंठों के लिए फायदेमंद.
  • होंठों को मॉइश्चराइज करती है.
  • होंठों का कालापन दूर होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com