विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2021

Trend : लौट आया बनारसी साड़ी का फैशन कुछ इस अंदाज में, आप भी फेस्‍ट‍िवल के मौके पर अपनाएं ये शाही लुक

जब आप किसी फंक्शन के लिए डीसेंट, एलिगेंट, ग्रेसफुल और खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो सबसे पहले ज़ेहन में बनारसी साड़ी का ही नाम आता है. यही वजह है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत हो या फिर यामी गौतम ग्रेसफुल दिखने के लिए उन्होंने भी बनारसी साड़ी को चुना है.

Trend : लौट आया बनारसी साड़ी का फैशन कुछ इस अंदाज में, आप भी फेस्‍ट‍िवल के मौके पर अपनाएं ये शाही लुक
एक्‍ट्रेस यामी गौतम ने ग्रेसफुल दिखने के लिए बनारसी साड़ी को चुना.

फिल्मों से लेकर पर्सनल फंक्शन तक, फेस्टिवल से लेकर शादी तक बनारसी साड़ियों का फैशन एक बार फिर लौट आया है. इन दिनों बनारसी साड़ी पहनने का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. अगर आप बनारसी साड़ी को सलीके से पहनें तो ये आपको किसी भी फंक्शन का शोस्टॉपर बना सकती हैं. बनारसी साड़ियों की खासियत ये है कि इसे पहनने के बाद जो रॉयल लुक मिलता है वो और किसी भी अटायर में नहीं मिल सकता. बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखने के साथ-साथ बनारसी साड़ियां आपको भीड़ से हटकर दिखने में भी मदद करती हैं. एक बार फिर बनारसी साड़ियां बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फेवरेट बन गई हैं. फ़िल्म से लेकर फ़िल्म के प्रमोशन तक हर जगह एक्ट्रेसेस बनारसी साड़ी में स्पॉट की जा रही हैं. अगर आपको भी बनारसी साड़ियां पसंद हैं और आप भी खुद को सेलिब्रिटीज जैसा लुक देना चाहती हैं तो आप कंगना रनौत और यामी गौतम के इस फैशन सेंस को फॉलो कर सकती हैं.

कंगना और यामी गौतम से हो सकते हैं इंस्पायर

जब आप किसी फंक्शन के लिए डीसेंट, एलिगेंट, ग्रेसफुल और खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो सबसे पहले ज़हन में बनारसी साड़ी का ही नाम आता है. यही वजह है कि बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कंगना रनौत हो या फिर यामी गौतम ग्रेसफुल दिखने के लिए उन्होंने भी बनारसी साड़ी को चुना है. पिछले दिनों 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी फिल्म 'थलाइवा' का प्रमोशन करने पहुंचे कंगना रनौत ने बेहद खूबसूरत पीले रंग की बनारसी साड़ी पहनी हुई नज़र आईं थीं, जिसमें वो बला की खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं यामी गौतम को हाल ही में पिंक बनारसी साड़ी के साथ लाइट ग्रीन कलर का फूल स्लीव्स ब्लाउज पहने हुए स्पॉट किया गया था हुई जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक है. अब फेस्टिवल्स नजदीक हैं, दशहरा हो या दीवाली या फिर करवा चौथ. अगर आप भी अपने आपको इन त्योहारों में सबसे खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो बनारसी साड़ियों को कुछ इस तरह ट्राई कर सकते हैं की देखने वाला बस देखता ही रह जाए.

ओकेज़न के हिसाब से खरीदें बनारसी साड़ी

अगर आप वेडिंग फंक्शन या फिर शादी की बाकी रस्मों के लिए बनारसी साड़ी खरीद रही हैं तो सिल्क बनारसी साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. ये आपको ग्रेसफुल दिखने के साथ साथ रिच और रॉयल लुक भी देगी.

अगर गर्मियों में शादी है और फिर भी आप बनारसी साड़ी पहनना चाहती हैं तो समर वेडिंग फंक्शन में आप ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी खरीद सकती हैं. समर में ये बनारसी साड़ी आपको कूल लुक देगी.

फेस्टिवल्स में बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी आपको स्टाइलिश लुक देगी. टसर कॉटन, ऑर्गेंजा, और टेक्सचर वाली बनारसी साड़ियां पहनकर आप अपने आप को फेस्टिव लुक में सबसे अलग और ब्यूटीफुल दिखा सकती हैं.

कैसे कैरी करें बनारसी साड़ी

वैसे तो हर तरह की साड़ियों में महिलाएं सबसे खूबसूरत दिखती हैं लेकिन बनारसी साड़ी आपको एलिगेंट और क्लासी लुक देती है. इसलिए साड़ी पहनते वक्त इस बात का खास ख्याल रखने की जरूरत है कि साड़ी ड्रेप करने के बाद उसका ग्रेस बना रहे. बनारसी साड़ी पहनते वक्त अपने बॉडी टाइप, और ओकेज़न का ध्यान रखें. आप किसी भी अंदाज में बनारसी साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं. अगर आपको ज्यादा तरह की साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल्स नहीं आती हैं तो आप नॉर्मल तरीके से बनारसी साड़ी पहनकर भी सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं. बनारसी साड़ी के साथ आप कलमकारी, चिकनकारी, लहरिया, ऑफ शोल्डर ब्लाउज या फिर कंट्रास्ट कलर का कॉन्बिनेशन बनाकर स्टाइलिश ब्लाउज पहन सकती हैं जो आपकी बनारसी साड़ी को बना देगी और भी ग्रेसफुल.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Banarsi Saree, Banarsi Saree Is Back In Fashion, बनारसी साड़ी