विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2018

ऑफिस से बिना छुट्टी लिए भी कर सकते हैं ट्रैवल, फॉलो करें ये 5 TIPS

अगर आप कुछ भी करके ट्रैवल के लिए लंबा समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो अपने घर या शहर के पास ट्रैवल करें. क्योंकि आज भी ऐसी कई जगहें हैं जो आपने नहीं देखी होंगी.  

ऑफिस से बिना छुट्टी लिए भी कर सकते हैं ट्रैवल, फॉलो करें ये 5 TIPS
ट्रैवल भी हो जाए और जॉब भी ना जाए
नई दिल्ली: फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में आपने देखा होगा कि जिंदगी जीने के लिए ट्रैवल कितना जरूरी है. हर वक्त सिर्फ काम से कामयाबी नहीं बल्कि स्ट्रेस मिलता है. इस स्ट्रेस को खत्म करने का मंत्रा हमें इस फिल्म ने दिखाया. लेकिन फिल्मों और असल जिंदगी में बहुत फर्क होता है. रोजमर्रा के काम और ऑफिस से ट्रैवल के लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है. जो लोग ट्रैवल करते हैं, उन्हें ऑफिस से स्पेशली इसके लिए छुट्टी लेनी पड़ती है. लेकिन हम यहां आपको वो टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप बिना अपने काम पर असर डाले या छुट्टी लिये ट्रैवल कर पाएंगे. 

गोवा या ऊटी ही नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन

1. वीकेंड और पब्लिक छुट्टियां 
ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं, वो वीकेंड और पब्लिक छुट्टियों के आस-पास काम को रोक अलग से छुट्टियां लेते हैं. लेकिन ये करने के बजाय आप छुट्टियां शुरू होने से पहले थोड़ा काम जल्दी खत्म कर निकलें और वापस थोड़ा लेट आ जाएं. इससे आपको सिर्फ 1 से 2 घंटे ऊपर-नीचे करने होंगे, अगर आप वीक डेज़ में अपनी परफॉर्मेंस अच्छी रखेंगे तो आपकी इस हेरा-फेरी पर कोई आपको रोकेगा नहीं. इसी तरह आप पब्लिक हॉलिडे के दौरान भी कर सकते हैं.  

ये हैं वो 5 जगहें, जहां लड़कियां अकेले कर सकती हैं ट्रैवल

2. वर्क ट्रिप के लिए हमेशा तैयार
इससे बेहतर क्या होगा कि आपको काम के साथ ट्रैवल करने को भी मिले और इसका सारा खर्च कंपनी उठाए. इसीलिए कभी भी ऑफिस ट्रिप को मना ना करें, और अपने बॉस से ट्रैवल के इस इंट्रेस्ट को जताएं भी. 

आमिर के रोमांस से करीना के डांस तक, भारत में यहां शूट होती हैं बॉलीवुड की सभी फिल्में

3. काम का वक्त
कई कम्पनियां ऐसी हैं जो ट्रैवल पसंद करने वालों के लिए वक्त थोड़ा ऊपर-नीचे कर देती हैं. अगर आपकी कंपनी ऐसा नहीं करती तो इसके लिए ऑफिस में ज्यादा काम करें और जिस वीकेंड आपको ट्रैवल ना करना हो उन दौरान ऑफिस में काम करके बाद में उन्हीं ऑफ्स को लेकर ट्रैवल के लिए इस्तेमाल करें. और, इस बारे में पहले ही मैनेजमेंट से बात करें ताकि कोई कंफ्यूजन ना रहे.  

ये हैं वो 5 जगहें, जहां लड़कियां अकेले कर सकती हैं ट्रैवल

4. घर के पास ट्रैवल करें
अगर आप कुछ भी करके ट्रैवल के लिए लंबा समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो अपने घर या शहर के पास ट्रैवल करें. क्योंकि आज भी ऐसी कई जगहें हैं जो आपने नहीं देखी होंगी.  

सफर को मजेदार बनाने के 8 Tips, बैग और टिकट के साथ इन बातों पर भी दें ध्यान

5. पहले बात करें
जब भी आप नई जॉब की शुरूआत करें तो कंपनी से अपनी ट्रैवल हॉबी के बारे में जरूर बात करें. इससे आप और कंपनी दोनों ही काम को आपके ट्रैवल में रुकावट नहीं बनने देंगे. 

देखें वीडियो - गर्भावस्‍था में हवाई यात्रा करना सुरक्षित
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com