
देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) किए जाने के बाद भी कुछ लोग अपने घरों में रहने की बजाए बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में पुलिस अधिकारी लोगों को अलग-अलग सजा देते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें नियम का उल्लंघन करने वालों की आरती करने से लेकर उनको उठक-बैठक कराना तक शामिल है. इसके बाद अब ऋषिकेश में भी इसी तरह से कुछ टूरिस्ट लॉकडाउन के बीच बाहर घूमते हुए नजर आए.
इसके बाद ऋषिकेश पुलिस (Rishikesh Police) ने उनसे 500 बार सॉरी लिखवाया. पीटीआई के एक ट्वीट के मुताबिक, लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन न करने के चलते पुलिस ने 10 टूरिस्ट से 500 बार सॉरी लिखवाया. इस बारे में बात करते हुए सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा, ''सजा के तौर पर सभी से 500 बार सॉरी लिखवाया गया''. उन्होंने कहा, ''सभी ने लिखा कि हमने नियम का पालन नहीं किया और इसलिए हम माफी मांगते हैं''.
Uttarakhand: 10 foreign nationals who were caught strolling along the bank of river Ganga in Rishikesh were made to write "I didn't follow lockdown rules, I am sorry', for 500 times as a punishment for violating #CoronavirusLockdown. (12-4-2020) pic.twitter.com/vd3BJeoHm0
— ANI (@ANI) April 12, 2020
बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं