विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2017

ऐसे करें अपनी ज्वैलरी की खास देखभाल, लंबे समय तक कर पाएंगी इस्तेमाल

पीतल, तांबा या ब्रॉन्ज के आभूषण ऑक्सीडाइज होकर अपनी असली रंगत खो देते हैं, इसलिए क्रीम, परफ्यूम आदि लगाने से पहले अपने आभूषण उतारना नहीं भूलें.

ऐसे करें अपनी ज्वैलरी की खास देखभाल, लंबे समय तक कर पाएंगी इस्तेमाल
महंगे और आकर्षक आभूषण हों या फिर किसी तरह की फैशन ज्वैलरी, अगर इन्हें ज्यादा समय तक इस्तेमाल में लाना है तो इनकी सही देखभाल करनी जरूरी होती है. ज्वैलरी को भी नए जैसा बनाए रखने के लिए खास तौर पर इनकी देखभाल करनी होती है और कुछ चीजों का हमेशा खयाल रखना होता है. अपनी फैशन ज्वैलरी रोज नहीं पहनें और एसिड, अल्कोहल, विनेगर या अमोनिया वाले क्लीनर से इन्हें साफ नहीं करें. आमतौर पर देखा जाता है कि लोग ज्वैलरी को चमकाने के लिए ऐसे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. 'मीरा' ब्रांड की एक्सेसरी डिजाइनर राधिका जैन और मल्टी ब्रांडेड शोरूम 'जूकी' कि क्रिएटिव हेड चारु सिंह चौधरी ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं.

अपनी ज्वैलरी को हमेशा साफ और सूखा रखें. फैशन ज्वैलरी किसी भी तरह की क्रीम, केमिकल उत्पाद, लोशन, परफ्यूम, तेल यहां तक कि पानी के संपर्क में आकर अपनी चमक व असली रंगत खो देते हैं.

पीतल, तांबा या ब्रॉन्ज के आभूषण ऑक्सीडाइज होकर अपनी असली रंगत खो देते हैं, इसलिए क्रीम, परफ्यूम आदि लगाने से पहले अपने आभूषण उतारना नहीं भूलें.

अपनी फैशन ज्वैलरी को रोज नहीं पहनें. क्योंकि ये रोज पहनने के लिए नहीं होती है, अगर आप इन्हें रोज पहनती हैं तो इसकी रंगत और चमक में बदलाव आ सकता है.
 
फैशन ज्वैलरी को लंबे समय तक टिकाऊ बनाए रखने के लिए हर बार इस्तेमाल के बाद इसे साफ करना नहीं भूलें, इसके लिए इन्हें मुलायम कपड़े से साफ करें. पसीने, गंदगी से आभूषण का रंग फीका पड़ जाता है. अमोनिया, एल्कोहल, विनेगर या एसिड युक्त क्लीनर से इन्हें साफ नहीं करें, अन्यथा आपकी आभूषणों को नुकसान पहुंच सकता है.

अपनी फैशन ज्वैलरी को सावधानी से कॉटन, बटर पेपर, वेलवेट बॉक्स या जिप लॉक बैग में रखें. फैशन नेकलेस को वर्टिकल (लंबवत) रूप से लटकाकर रखें.

ध्यान रखें कि ज्वैलरी को कभी भी एक साथ लापरवाही से न रखें, ताकि वे उलझे नहीं. कई बार उलझने से आपकी खूबसूरत ज्वैलरी टूट भी जाती है. 
 
लाइफस्टाइल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com