विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

कोरोना को डराने के लिए बना गाना हुआ वायरल, TikTok पर 5 करोड़ से ज्‍यादा बार देखा गया ये Video

TikTok Video: इस टिकटॉक वीडियो को पिंकी राहुल नाम के एक टिकटॉक क्रिएटर ने बनाया है, जिसमें कोरोना को लेकर एक गाना चल रहा है. गाना फिल्‍म 'स्‍ट्रीट डांसर 3' के "खिंच-खिंच के निशाने मार सी..." की तर्ज पर बनाया गया है. 

कोरोना को डराने के लिए बना गाना हुआ वायरल, TikTok पर 5 करोड़ से ज्‍यादा बार देखा गया ये Video
TikTok Viral Video: लड़की ने कोरोना सॉन्‍ग पर क्‍यूट एक्‍सप्रेशन दिए हैं
नई दिल्ली:

जानलेवा कोरोनावायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया मे अपना कहर बरपा रहा है. विश्‍व के कई देशों में लॉकडाउन है और लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. भारत में भी पहले 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 3 मई कर दिया है. कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को घरों पर रहने और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है. इसके साथ ही बार-बार साबुन-पानी से हाथों को धोने या सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करने की सलाह भी दी जा रही है. इस बीच कोरोनावायरस को लेकर तरह-तरह की पैरोडी और गाने बन रहे हैं. ऐसा ही एक गाना टिकटॉक पर जबरदस्‍त तरीके से वायरल हो रहा है. 

इस टिकटॉक वीडियो को पिंकी राहुल नाम के एक टिकटॉक क्रिएटर ने बनाया है, जिसमें कोरोना को लेकर एक गाना चल रहा है. गाना फिल्‍म 'स्‍ट्रीट डांसर 3' के "खिंच-खिंच के निशाने मार सी..." की तर्ज पर बनाया गया है. 

वीडियो में बैकग्राउंड में कोरोना गाना चल रहा है, जिस पर साड़ी पहने हुए लड़की जबरदस्‍त एक्‍सप्रेशन दे रही है. गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं, "बात मोदी जी की हमने मान ली...बस घर में ही रहे सब शांति, कुछ ज्‍यादा तू उम्‍मीद मत रख कोरोना, हमें कमजोर मत समझ कोरोना.."

देखें वीडियो: 

@rahulkumar7858

##love ##trend ##rahulmampi ##corona_song corona song@tiktok_india

♬ original sound - Pinki. Rahul

ये वीडियो टिकटॉक पर इतना वायरल हो रहा है कि इसे अब तक 5 करोड़ 20 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इस वीडियो को 39 लाख लाइक्‍स और 10 हजार से ज्‍यादा कॉमेंट्स मिल चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
कोरोना को डराने के लिए बना गाना हुआ वायरल, TikTok पर 5 करोड़ से ज्‍यादा बार देखा गया ये Video
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com