विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2019

इन 5 ब्यूटी Video ने TikTok पर मचाया धमाल, करोड़ों लोगों ने किया पसंद

आपको साल 2019 में सबसे ज्यादा देखी गईं ब्यूटी वीडियोज़ (Beauty Video) दिखा रहे हैं. इन टॉप 5 ब्यूटी वीडियो (Top 5 Beauty Video) की हर एक वीडियो को मिलियन बार देखा गया है.

इन 5 ब्यूटी Video ने TikTok पर मचाया धमाल, करोड़ों लोगों ने किया पसंद
TikTok: लड़के ने किया ऐसा मेकअप, 36 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
नई दिल्ली:

TikTok पर एक से बढ़कर एक मज़ेदार और फनी वीडियो मौजूद हैं, लेकिन इन्हीं के साथ टिकटॉक पर कुछ नॉलेज और नया सिखाने वाली वीडियो पर वायरल होती हैं. खुद टिकटॉक ने साल 2019 की सबसे ट्रेडिंग वीडियो (TikTok Trending) की लिस्ट निकाली है, जिसमें हम यहां आपको साल 2019 में सबसे ज्यादा देखी गईं ब्यूटी वीडियोज़ (Beauty Video) दिखा रहे हैं. इन टॉप 5 ब्यूटी वीडियो (Top 5 Beauty Video) की हर एक वीडियो को मिलियन बार देखा गया है. इस लिस्ट में सबसे खास बात कि टॉप पर मेकअप वीडियो (Makeup Video) किसी लड़की की नहीं बल्कि एक लड़के की है, जिसके शानदार मेकअप को 36 लाख से ज्यादा बाद देखा जा चुका है. 

1. जेम्स चार्ल्स नाम के इस मेकअप आर्टिस्ट की इस वीडियो को 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

2. एबी रॉबर्ट नाम के इस लड़की के इस मेकअप वीडियो को 41 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

3. इस ब्रेडिड हेयरस्टाइल को भी 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

4. इस ग्लिटरी मेकअप को भी 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

5. इस लड़की ने 1985 का मेकअप दिखाया, जिसे 13 लाख बार देखा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com