कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन को आज कई दिन हो गए हैं. लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में कई बार सबकुछ बड़ा बोझिल सा हो जाता है. कभी-कभी उदासी भी मन को घेरने लगती है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आपको टिकटॉक (TikTok) पर अपलोड किया गया एक प्यारा सा वीडियो देखना चाहिए, जो जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है.
वीडियो एक डॉग ग्रूमिंग सैलून का है, जहां प्यारे-प्यारे सफेद रंग के कई सारे पेट डॉग के बाल काटे जा रहे हैं. हेयर स्टाइलिस्ट बड़े आराम से और पूरे धैर्य के साथ उनके बाल काट रहे हैं. हालांकि वीडियो में दिख रहा है एक डॉगी बहुत शैतान है. वो बाल काटते वक्त बार-बार अपनी गर्दन को पीछे की तरफ लटका दे रहा है, जिससे हेयर स्टाइलिस्ट को उसके बाल काटने में दिक्कत आ रही है. लेकिन शैतानी करते हुए भी डॉगी बेहद क्यूट लग रहा है. अब ज्यादा क्या लिखा जाए, आप खुद ही इस सुपर क्यूट वीडियो को देखिए और खुश हो जाइए.
देखें वीडियो:
@official.sharmaji ##upichalegachallenge##fightthedarkness ##lockdown @ashusharma8685 @lovelyrohida000 @priya..016 @i.am.r.k.sharma @kanchanbhardwaj29
♬ original sound - Kiran $aini
यह वीडियो टिकटॉक पर खूब वायरल हो रहा है. इसे अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही नहीं इसे अब तक 75 लाख हार्ट इमोजी भी मिली हैं. वहीं इस पर 11 हजार से भी ज्यादा कॉमेंट आए हैं.
बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि कभी-कभी ऐसे क्यूट वीडियो देखने से मन अच्छा हो जाता है और कुछ देर के लिए ही सही सबकुछ अच्छा लगने लगता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं