ज्यादा सोचना बन सकता है आपके लिए परेशानी की वजह, इन टिप्स से करें Overthinking कंट्रोल करने की कोशिश 

How To Control Overthinking: किसी घटना के घटने से पहले ही उसे ओवरथिंक करके समस्या बढ़ा लेना बहुत से लोगों की आदत होती है. यहां ऐसे कुछ सुझाव दिए गए हैं जिनकी मदद से आप ओवरथिंकिंग कंट्रोल करने की कोशिश कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
How To Stop Overthinking: इस तरह कम कर सकते हैं बहुत ज्यादा सोचना. 

Overthinking: कुछ लोग कभी-कभी ओवरथिंक करते हैं. वहीं, बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिनके लिए ओवरथिंक (Overthink) करना रोज की आदत हो जाती है और वे जाने-अनजाने या ना चाहते हुए जरूरत से ज्यादा सोचने लगते हैं. किसी काम को करने से पहले थोड़ा बहुत सोचना आम है, लेकिन जरूरत से ज्यादा सोचना और घटना के घटने से पहले ही सोच लेना कि आपका अगला कदम क्या होना चाहिए, किसी ने आपको कुछ कहा तो आप क्या जवाब देंगे, ऐसा हुआ या वैसा हुआ तब आप क्या करेंगे वगैरह वगैरह ओवरथिंकिंग है. यह आपकी दिमागी सेहत (Mental Health) ही नहीं बल्कि पूरे शरीर के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने वाला साबित होता है. इसलिए जरूरी है कि इस ओवरथिंकिंग को कम करने की कोशिश की जाए. 

निखरी त्वचा के लिए घर पर बना लीजिए ये 4 तरह के फेस पैक्स, चेहरे पर नजर आने लगेगा बेदाग निखार 


कैसे कंट्रोल करें ओवरथिंकिंग | How To Control Overthinking 

परेशानी सुलझाने पर करें फोकस 


जब आपको लगे कि आप बहुत ज्यादा सोचने लगे हैं तो सिर्फ प्रोब्लम सोल्व करने पर फोकस करें. ओवरथिंकिंग दूर करने के लिए जरूरी है कि आप परेशानी सुलझाने (Problem Solving) वाली बातों को सोचें और उसके बाद अपने मन में किसी भी तरह के सवाल को आने से रोकें. क्या होगा, कैसे होगा, क्यों होगा इनमें से कुछ भी आपको जरूरत से ज्यादा नहीं सोचना है. 

Advertisement

माइंडफुलनेस 


अपने दिमाग को किसी और चीज में केंद्रित करना जिससे आपको किसी तरह के ज्ञान की प्राप्ति भी हो और मन भी शांत रहे माइंडफुलनेस (Mindfulness) है. इसके लिए आप किताबें पढ़ सकते हैं, पेंटिंग कर सकते हैं या वीडियो आदि देख सकते हैं. जबतक आप इन एक्टिविटीज में व्यस्त रहेंगे आपका ध्यान यहां-वहां की बातों पर नहीं जाएगा, जोकि एक अच्छा संकेत है. 

Advertisement

चीजों को भुलाने की कोशिश करें 


ज्यादातर व्यक्ति उन चीजों को लेकर ओवरथिंक करते हैं जो पहले उनके साथ घटित हो रखी हैं. वो कहते हैं ना, जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है. लेकिन, यही जरूरत से ज्यादा सावधानी कब ओवरथिंकिंग बन जाती है पता नहीं चलता. आपको अपनेआप को समझाना होगा कि जो आपके साथ पहले हुआ है जरूरी नहीं है वही फिर से होगा. इसके लिए आपको पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ना जरूरी है. 

Advertisement

वर्तमान में रहने की कोशिश करें 


आगे क्या होगा वो आप वक्त पर छोड़ दीजिए और अपने दिमाग को वर्तमान (Present) में रखने की कोशिश कीजिए. जबतक आपका पूरा ध्यान वर्तमान पर रहेगा आपको जो कुछ भी घटित होने वाला है उसके लिए ओवकथिंक करने की जरूरत नहीं होगी. 

Advertisement

एक्सरसाइज आएगी काम 


आप जिस वक्त ओवरथिंकिंग कर रहे हैं अगर आपको उस समय इन ख्यालों से दूर होना हो तो आप एक्सरसाइज या फिर डांस करना शुरू कर सकते हैं. इससे होगा यह कि आपका दिमाग और शरीर दोनों ही इस नए काम में लग जाएंगे और ओवरथिंकिंग का आपको समय ही नहीं मिलेगा. 

हीट की वजह से डैमेज हुए बालों को इस तरह करें रिपेयर, जानें Damaged Hair ठीक करने के टिप्स 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अभिषेक-ऐश्वर्या बच्चन बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: बैसरन घाटी से आई ये तस्वीर देखी आपने ? | Baisaran Valley | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article