विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2024

प्यार का दिन गया बीत अब जरूरी है सेहत का रखें ख्याल, वॉक और डाइट में करें ये जरूरी बदलाव

आपने अपने पार्टनर के साथ वैलंटाइंस डे तो मना लिया पर अब जरूरत है दोनों को अपनी सेहत सही रखने की. आज से करें ये बदलाव.

प्यार का दिन गया बीत अब जरूरी है सेहत का रखें ख्याल, वॉक और डाइट में करें ये जरूरी बदलाव
अब पार्टनर की सेहत का रखें ख्याल.

Valentine's Day Celebration In Healthy Way: प्यार यानी फरवरी के महीने में आने वाला वैलेंटाइन वीक चल रहा है और प्यार करने वाले वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) अभी गया ही है. पार्टनर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं और एक दूसरे से अलग ना होने का वादा करते हैं. इस बार वैलेंटाइन डे को कुछ खास और यूनीक तरीके से मनाने का प्लान बना रहे हैं तो अपने पार्टनर के साथ एक सेहतमंद और खुशनुमा डे बिताइए. अगर न्यू ईयर पर आप साल भर सेहतमंद (Healthy) रहने का वादा कर चुके हैं तो इसे अमल में लाने के लिए वैलेंटाइन एक खास और शानदार मौका हो सकता है. ये वैलेंटाइन मनाने का एक स्मार्ट तरीका हो सकता है जिसमें आप अपने पार्टनर (Partner) के साथ साथ उसकी सेहत का भी ख्याल रख पाएंगे. चलिए जानते हैं कि इस बार का वैलेंटाइन खुशनुमा और सेहतमंद कैसे साबित हो सकता है.

30 दिन में हो जाएंगे पतले अगर खाने में यह सफेद तेल खाना कर देंगे शुरू, यह पेट की सूजन, मेटाबॉलिज्म को एकदम रखता है सही

सेहतमंद और यादगा डे का प्लान   (How to plan your special day in a healthy way)

  • अपने दिन की शुरुआत वॉक से कीजिए. आप अपने पार्टनर के साथ हैं या फिर पार्टनर की तलाश में हैं, आप एक खूबसूरत सुबह को इंजॉय करते हुए कुछ देर वॉक कीजिए. अगर आप पार्टनर के साथ हैं तो उसके साथ कदमताल मिलाकर प्यारे गाने सुनते हुए वॉक कीजिए. इससे आपके बीच की बॉन्डिंग बढ़ेगी. अगर आप सिंगल हैं तो आप नई लाइफ के लिए स्ट्रेस फ्री और रिलैक्स महसूस करेंगे और खुद को तरोताजा पाएंगे.
  • वैलेंटाइन पर पार्टनर को फूल या चॉकलेट देने की बजाय कुछ ऐसा दीजिए जिससे वो अपनी सेहत को लेकर सजग हो जाए. आप उसे फिटनेस वॉच दे सकते हैं. उसे जूसर दे सकते हैं जिससे वो अपनी सेहत का ख्याल रख सके. या फिर उसे स्किन केयर का कोई अच्छा सा प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकते हैं.
  • वैलेंटाइन पर साथ में एक लजीज डिनर तो बनता ही है. इस दिन लोग कैंडल लाइट डिनर करने रेस्टोरेंट की तलाश करते हैं. लेकिन अगर आप हेल्थ कॉन्शस हैं तो आप इस दिन अपने पार्टनर के साथ मिलकर किचन में ही लजीज डिनर तैयार करें.
  • आप केक, ग्रीन सलाद, फ्लेवर्ड सूप, क्लासिक ऑमलेट या बारबेक्यू चिकन तैयार कर सकते हैं. आप दोनों मिलकर इसे तैयार करेंगे तो आपके बीच की बॉन्डिंग मजबूत होगी और किचन में रोमांस का अलग मजा मिलेगा.

Home Remedies For Skin Care: बदलते मौसम में इन होम रेमेडीज से रखें त्वचा का ख्याल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बगैर ट्यूशन के भी क्लास में फर्स्ट आ सकता है बच्चा, बस आपको फॉलो करने होगे ये पेरेंटिंग टिप्स
प्यार का दिन गया बीत अब जरूरी है सेहत का रखें ख्याल, वॉक और डाइट में करें ये जरूरी बदलाव
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Next Article
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com