चांद के क्रेटर की सबसे साफ और स्पष्ट तस्वीर हाल ही में सामने आई है. इस खूबसूरत तस्वीर को कैलिफोर्निया (California) के एक एस्ट्रोफोटोग्राफर (Astrophotographer) ने क्लिक किया है. उन्होंने लूनर फेज (Lunar Phase) की तस्वीरों को एक साथ कंबाइन कर के इस एक तस्वीर को बनाया है. एस्ट्रोफोटोग्राफर एंड्र्यू मैककार्थी ने इस मास्टरपीस को बनाने के लिए चांद की हजारों तस्वीरों को एक साथ जोड़ा है.
इस मास्टरपीस को बनाने के लिए मैककार्थी ने दो हफ्तों की तस्वीरों को एक साथ जोड़ा. उन्होंने इन तस्वीरों को उस दौरान कैप्चर किया जब चांद की दृश्यमान रोशनी का मात्रा बढ़ती जाती है. इस वजह से मैककार्थी अच्छी रोशनी और सही पोजशनिंग से लूनर टर्मिनेटर (चांद के प्रकाश और अंधेरे पक्षों के बीच की रेखा) बना सके और इस तरह क्रेटर को अधिक स्पष्ट रूप दिया.
मैककार्थी ने इस तस्वीर को ऑल टर्मिनेटर का नाम दिया है. उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ''चांद की यह तस्वीर आपको थोड़ी फनी लग सकती है क्योंकि इस तरह के सीन को कैप्चर करना नामुमकिन है.''
''दो हफ्तों की तस्वीरों को छांटने के बाद मैंने उस सेक्शन को चुना जिसका कंट्रास्ट सबसे अच्छा था. इसके बाद इन तस्वीरों को एक साथ अलाइन और ब्लेंड किया ताकि पूरे सरफेस का रिच टेक्स्चर दिखाया जा सके.'' उन्होंने आगे लिखा, ''यह काम करना काफी थकाने वाला था क्योंकि चांद दिन-प्रतिदिन ऊपर नहीं जाता. इस वजह से सभी तस्वीरों को 3डी स्पेहर में मैप किया गया था ताकि उन्हें एक स्पष्ट रूप दिया जा सके.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं