देखा जाए तो तकनीक बेहद कमाल की चीज है. आप कौसों मील दूर रहकर भी अपने घर-परिवार के लोगों को देख सकते हैं, अहम कामों का हिस्सा बन सकते हैं, यहां तक कि शादी-ब्याह भी लाइव अटेंड कर सकते हैं. खासकर कोरोना के समय से लोगों की क्रिएटिविटी (Creativity) और डिजिटल कनेक्टिविटी कई गुना ज्यादा बढ़ गई है. इससे पहले तो शायद ही किसी ने सोचा हो कि समारोह भी डिजिटली सामान्य रूप से अटेंड किए जा सकते हैं. अब इस वायरल वीडियो (Viral Video) को ही देख लीजिए जिसमें कुछ लड़कियां डांस करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन बीच में डांस कर रही लड़की फंक्शन से डिजिटली जुड़ी है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो राइटर साहिबा पेज से पोस्ट हुआ है.
अपने घर से दूर होकर भी शादी का हिस्सा इस तरह भी बना जा सकता है. कुछ भी हो मानना पड़ेगा कि यह कमाल का आइडिया है. अगर आप भी अपने किसी फैमिली फंक्शन से डिजिटली जुड़ना चाहते हैं तो निम्न टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.
- जब भी आप डिजिटली किसी फंक्शन (Function) को करने का प्लान बनाएं, चाहे वो स्कूल या कालेज की फेयरवेल हो या शादी और रिसेप्शन की पार्टी, हमेशा रिहर्सल जरूर रखें. रिहर्स करने से आपको पता होगा कि किसके सिस्टम ठीक तरह से काम कर रहे हैं और किसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे इवैंट वाले दिन ज्यादा परेशानी नहीं होगी और सभी पहले से तैयार होंगे.
- अपने लैपटॉप या मोबाइल को पहले ही सेट करके देखें कि किस एंगल से अच्छी तरह आप विजिबल हैं. इससे इवैंट (Event) के दिन आपकी कैमरा पर दिखने की जद्दोजहद बची रहेगी.
- अपने इंटरनेट कनेक्शन को पहले ही देख लें, ऐसा न हो कि बाकी सब इवैंट एंजॉय कर रहे हों और आप 'एम आई ऑडिबल' ही पूछते रह जाएं.
- आपके घर में जिस जगह सबसे अच्छी लाइट आती है वहां बैठे. नेचुरल लाइट यानी धूप पड़ने वाली जगह से कैमरा पर विजिबिलिटी सबसे अच्छी होती है.
- फोन को सेट करने के लिए आप ट्राइपोड या 5-6 किताबों का सेट बनाकर उसके ऊपर भी रख सकते हैं. टेबल पर चेहरे के बिलकुल सामने कैमरा रखें. ऊपर या नीचे की तरफ से देखने पर एंगल अच्छा नजर नहीं आता.
- तैयार होना ना भूलें. माना आप इवैंट में जा नहीं सके लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने पहनावे से खुशी जाहिर ना करें. इवैंट के अकॉर्डिंग आपको ऑनलाइन मीटिंग (Online Meeting) में भी ड्रेसअप जरूर करना चाहिए.
आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं